साई धाम सोसायटी में हर कोई एक गिलास पानी लेकर क्यों चल रहा है?

author-image
By Mayapuri
New Update
Why is everyone in Sai Dham Society carrying a glass of water?

सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में रोजाना की जिंदगी की दिलचस्‍प घटनाओं को बेहद मनोरंजक अंदाज में दिखाया जाता रहा है. ये कहानियां दर्शकों को बहुत पसंद आ रही हैं और इसमें उन्‍हें जीवन के कई महत्‍वपूर्ण पाठ भी सीखने को मिल रहे हैं. इस शो की आगामी कहानी में हम अथर्व को एक ऐसे दौर से गुजरते देखेंगे, जहां उसे लगता है कि उसकी मां उसे प्‍यार नहीं करती है. और इसकी वजह से वो बेमतलब की हरकतें करता है, जिससे वंदना गुस्‍सा हो जाती है. वंदना और परिवार के दूसरे सदस्‍य फैसला करते हैं कि वो अथर्व से बात नहीं करेंगे, ताकि उसे सबक सिखाया जा सके और उसका मौजूदा व्‍यवहार उसकी लत नहीं बन जाये. इस बात से दु:खी होकर अथर्व श्रीनिवास (अंजन श्रीवास्‍तव) के पास जाता है और उन्‍हें बताता है कि क्‍या हुआ है. उसकी बात सुनने के बाद श्रीनिवास अथर्व को एक पानी का गिलास देते हैं, जो ऊपर तक भरा हुआ है. फिर वह अथर्व से पूछते हैं कि क्‍या वह अपनी मां से प्‍यार करता है, जिस पर अथर्व का जवाब होता है- हां. श्रीनिवास फिर अथर्व से कहते हैं कि यह पानी भरा गिलास तुम्‍हारी मां के लिये तुम्‍हारा प्‍यार है और यदि इसमें से एक बूंद पानी भी छलक कर नीचे गिरा, तो इसका मतलब यह होगा कि अपनी मां के लिये तुम्‍हारा प्‍यार सच्‍चा नहीं है. अथर्व बेहद सावधानी से गिलास को पकड़ता है और अपने दिन की शुरूआत करता है. धीरे-धीरे किट्टु और विद्युत भी अ‍थर्व के साथ जुड़ जाते हैं और लबालब पानी से भरा गिलास हाथों में लेते हैं. और फिर धीरे-धीरे पूरी साई धाम सोसायटी ही ऐसा करती नजर आती है, लेकिन उनमें से कोई भी पानी से भरे गिलास को धैर्यपूर्वक पकड़ने के पीछे की कहानी या असली वजह को समझ नहीं पाता है. 

आखिर इस पानी भरे गिलास की वास्‍तविक कहानी क्‍या है, जिसे श्रीनिवास के कहने पर अथर्व और फिर देखा-देखी सभी लोग साथ में लेकर लेकर घूम रहे हैं? क्‍या इसके पीछे कोई सीख है, जिसे साई धाम सोसायटी के लोग समझ नहीं पा रहे हैं?

अंजन श्रीवास्‍तव, जोकि श्रीनिवास की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, "वागले की दुनिया के हर एपिसोड में हमेशा से ही एक खास संदेश या सीख छिपी रही है. इस बार भी श्रीनिवास नई पीढ़ी को जिंदगी के महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर ध्‍यान देने का असली मतलब समझाने के लिये पुराने तरीके का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. वह अथर्व को एक छोटा सा काम देकर इसकी शुरूआत करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे हर कोई इस टास्‍क में शामिल हो जाता है और इसकी काम की नकल करने लग जाता है. आगामी एपिसोड में एक बेहद प्‍यारा संदेश है और यह जिंदगी को देखने के एक नये नजरिये पर रौशनी डालता है." 

देखिये ‘वागले की दुनिया’ हर सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे सिर्फ सोनी सब पर.

Latest Stories