Advertisment

मानसी शर्मा पाकिस्तानी डेली सोप देखती हैं ?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मानसी शर्मा पाकिस्तानी डेली सोप देखती हैं ?

स्टारप्लस का शो ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ अपनी आकर्षक कहानी और मनोरंजक स्क्रीन प्ले से दर्शकों की तारीफें बटोर रहा है। इस शो को सफल बनाने में कलाकार कोई कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन इस शो के कलाकारों ने कुछ ऐसी चीजें की हैं जो दिल को छू लेने वाली हैं।

Advertisment

इस शो से हाल-फिलहाल जुड़ने वाली मानसी शर्मा ने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिये कुछ अनोखा किया है। आयत (मरियम की फूफी) की भूमिका निभा रहीं, यह अभिनेत्री इस शो में मूल रूप से पाकिस्तान से होने के कारण, अपनी ज़बान में उर्दू का टच लाने के लिये ढेर सारे पाकिस्तानी डेली सोप्स देख रही हैं। इस शो में वह पाकिस्तान से हैं, इसलिये उन्हें बहुत ही बेहतरीन उर्दू ज़बान बोलनी है, जिसे वह अपने को-स्टार ख़ालिद से सीख रही हैं और ढेर सारे पाकिस्तानी शोज देख रही हैं।

साथ ही वह जल जैसे पाकिस्तानी बैंड के काम को भी देख रही हैं और वह अपने बोलने के अंदाज को बेहतर बनाने के लिये सेट पर और सेट के बाहर भी प्रैक्टिस कर रही हैं!

Advertisment
Latest Stories