Advertisment

क्‍या सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में अलादीन, जफ़र को असीम शैतानी ताकत हासिल करने से रोक पायेगा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
क्‍या सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में अलादीन, जफ़र को असीम शैतानी ताकत हासिल करने से रोक पायेगा

सोनी सब का ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ अपनी आकर्षक और बेहतरीन कहानी से दर्शकों का लगातार  मनोरंजन कर रहा है। दर्शकों को बगदाद की जादुई दुनिया की सैर कराने वाला यह शो आगामी एपिसोड्स में कुछ बेहद ही चौंका देने वाले ट्विस्‍ट लेकर आने वाला है।

Advertisment

अम्‍मी के दिमाग में शक पैदा हो, इसके लिये जफ़र (आमिर दल्‍वी), गुलबदन को अलादीन (सिद्धार्थ निगम) के घर में  तलवार छुपाने का आदेश देकर उसके खिलाफ शैतानी चालें चल रहा है। अम्‍मी तलवार को अलादीन की अलमारी में पाकर हैरान रह जाती है और उससे सवाल पूछती है। अलादीन को गुलबदन पर शक होता है और वह उसे रात में घर में ताकझांक करते हुए देख लेता है। अलादीन और यास्‍मीन (अवनीत कौर), गुलबदन से सच उगलवाने और जफ़र की उस चाल का पता लगाने की योजना बनाते हैं जिसे वह चंद्रग्रहण की रात अंजाम देने वाला है।

क्‍या अलादीन, जफ़र को रोकने में कामयाब हो पायेगा? इस शैतानी सर्वशक्ति को पाने के लिये जफ़र क्‍या योजना बना रहा है?

अलादीन की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम कहते हैं, ‘’हमें अपने फैन्‍स से जितना प्‍यार मिल रहा है वह मेरे दिल को छू गया। इससे मुझे अपने किरदार और इस शो के लिये और भी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। अभी अलादीन बड़ी ही मुश्किल परिस्थिति में है, उसे जफ़र के दुष्‍ट इरादों पर शक है और वह उसका पता लगाने की कोशिश कर रहा है। दर्शकों को आगामी एपिसोड्स के लिये उत्‍सुकता होनी चाहिये क्‍योंकि आगे काफी चीजों से परदा उठने वाला है।‘’

जफ़र की भूमिका निभा रहे आमिर दल्‍वी ने कहा, ‘’जफ़र अपनी सबसे बड़ी शैतानी चाल को अंजाम देने की योजना बना रहा है ताकि उसे शैतानी शक्ति मिल सके। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस बार जफ़र ने कौन-सी शैतानी चाल सोच रखी है। एक कलाकार के तौर पर यह भूमिका निभाना मेरे लिये काफी रोमांचक है। जफ़र के किरदार में कई रंग हैं, जिसे निभाने में मुझे मजा आ रहा है। इस शो का पूरा सफर बेहद कमाल का रहा है और हम अपने दर्शकों को प्रभावित करने के लिये ऐसे ही काम करते रहना चाहते हैं।‘’

, ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ में जफ़र के शैतानी इरादे और कई सारी चीजें देखने के लिये बने रहिये, सोनी सब पर, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे

Advertisment
Latest Stories