/mayapuri/media/post_banners/30ff598964a94803acfe7134b7e45606883ce133dbcdda80e36344b5cd80195a.jpg)
स्टार प्लस का चर्चित शो ‘अनुपमॉं’ इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो के करेंट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपनी एक नई पहचान बनाना चाहती है. और इसके लिए उसका बेटा समर पूरी तरह सपोर्ट कर रहा है. तो चलिए जानते हैं इस शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.
/mayapuri/media/post_attachments/ee7a316ac811c47381d79d917e11d40b5638e2be046f0ff4563c5adc92ae4d20.jpg)
शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज एक जरूरी मीटिंग के लिए ऑफिस जाता है तो काव्या बताती है कि मीटिंग खत्म हो गई है. क्योंकि वह लेट हो गया थी और उसका फोन भी नहीं पिक कर रहा था.
/mayapuri/media/post_attachments/5ac8b805bf9df2b7b21a6cde54d5f114754ec771486e25f997ed1127edb79011.jpg)
तो वनराज कहता है कि वह गाड़ी चला रहा था और उसने इस प्रेजेंटशन के लिए बहुत मेहनत किया था. मीटिंग को लेकर उन दोनों में बहस होती है. काव्या गुस्सा होकर चली जाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/11323dd5b9d297fa291fe1677896ab81ffe16173a577fa5bb52f5dc5a4fe61c8.jpg)
तो उधर डिनर में अनुपमा गोभी पराठा बनाती है, जो वनराज को बिल्कुल पसंद नहीं है. बा पूछती है कि उसने गोभी पराठा क्यों तैयार किये क्योंकि वनराज को यह पसंद नहीं है. अनु कहती है कि बा को तो पसंद है न, इसलिए उसने बनाया.
/mayapuri/media/post_attachments/ecfa78d46762ae2792a2ed2e6b6954e54c8cbcfdc613370f52042bea2088b7a0.jpg)
वनराज गोभी पराठे को देखकर चिल्लाता है तो अनुपमा कहती है कि मेथी के थेपले भी बने है. तभी काव्या का मैसेज आता है, वह वनराज को मिलने के लिए बुलाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/cf7b3b302ed1e022f27f5bcd9532b4c70d7753f31bcaa4cb86c3ac54f530554f.jpg)
वनराज वहां से ये कहकर जाता है कि वह किसी दोस्त से मिलने जा रहा है. वह काव्या से मिलता है और उसे खाने के टेबल पर जो हुआ, उसके बार में बताता है और कहता है कि अनुपमा ने मेरे जीवन को नरक बना दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/1f404292e96f99e90bfed63a41c28b085e56421c4e999c6dd11659a8e689a867.jpg)
तो वहीं काव्या कहती है कि तुम जल्दी से अपने माता-पिता से हमारे रिश्ते के बारे में बात करो. और इस मुद्दे को खत्म करो.
/mayapuri/media/post_attachments/8ff5a17a778f2305d8705b0a51e97dd3024aee261e6ad7f02f52dc275b614b63.jpg)
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बापू जी की तबीयत खराब होगी, तो उधर वनराज काव्या के पास होगा. ऐसे में उसका फोन साइलेंट रहेगा. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वनराज अपने बापू जी को बचा पाएगा या हमेशा के लिए खो देगा....
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)