Kundali Bhagya में Ira Sone की एंट्री के साथ होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा By Mayapuri Desk 03 Mar 2023 | एडिट 03 Mar 2023 09:59 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर ज़ी टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' ने हमेशा अपने दर्शकों को कई दिलचस्प ट्विस्ट्स और टर्न्स दिखाए हैं. इस शो में अर्जुन सूर्यवंशी का रोल निभा रहे शक्ति अरोड़ा, प्रीता (श्रद्धा आर्य) और लुथरा परिवार की ज़िंदगी में आने वाली तमाम मुश्किलों की वजह रहे हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह जबर्दस्त ड्रामा के बाद आखिर प्रीता और अर्जुन की शादी हो चुकी है. अब उनकी ज़िंदगी के इस नए पड़ाव पर इस शो में और भी बहुत-सा ड्रामा होने वाला है. 'प्रीजुन' (प्रीता और अर्जुन) के फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी की शादी से बेहद थे. हालांकि अब दर्शकों को अतीत का एक ऐसा धमाका देखने को मिलेगा, जो प्रीता और अर्जुन की जिंदगी में हलचल मचा देगा. पॉपुलर एक्ट्रेस ईरा सोनी इस शो में निधि हिंदूजा के रोल में एंट्री करने जा रही हैं, जो अंजलि हिंदूजा (सोनल वेंगुर्लेकर) की बहन और अर्जुन की पूर्व मंगेतर है. निधि अब अर्जुन के साथ अपने मतभेद और गलतफहमियां मिटाने के लिए मुंबई आ चुकी है. इस रोल को निभा रहीं ईरा सोनी कुंडली भाग्य का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वो 7 साल के लंबे अंतराल के टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं. अपनी एंट्री को लेकर ईरा सोनी बताती हैं, "कुंडली भाग्य भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक है और इसका हिस्सा बनना अपने आप में सम्मान की बात है. मैं 7 साल बाद और वो भी इतने बड़े हिट शो के साथ टीवी पर वापसी करने को लेकर बेहद खुश हूं. मैं निधि का किरदार निभा रही हूं, जो एक पॉजिटिव और केयरिंग लड़की है. वो अर्जुन के प्यार में पागल है और हमेशा वही करती है, जो अर्जुन के लिए सबसे अच्छा होता है. यह एक चैलेंजिंग रोल है और मैं वाकई यह उम्मीद कर रही हूं कि मुझे एक बार फिर टीवी पर इतने फ्रेश और नए अवतार में देखते हुए दर्शक एंजॉय करेंगे." जहां ईरा इस शो में एंट्री करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि जब निधि अर्जुन और प्रीता को एक साथ देखेगी, तब क्या होगा? क्या वो उन दोनों की शादी स्वीकार करके अर्जुन को माफ कर देगी? या फिर निधि की एंट्री से कहानी में कोई नया मोड़ आएगा जानने के लिए देखिए 'कुंडली भाग्य', हर सोमवार से रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर! #Kundali Bhagya #tv serial kundali bhagya हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article