15 अगस्त से ‘ये दिल मांगे मोर’ दूरदर्शन पर होगा प्रसारण

author-image
By Mayapuri
New Update
dil_mange_more

टीवी क्वीन एकता कपूर हमेशा कुछ नया और लीक से हटकर करने के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों एकता कपूर अपने नये टीवी शो ‘ये दिल मांगे मोर’ के लिए चर्चा में हैं. इस शो का प्रसारण आगामी 15 अगस्त से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 से 8:30 होना तय हुआ है. आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में दूरदर्शन भी नये अवतार और तेवर में आ रहा है और ‘ये दिल मांगे मोर’ इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने इस शो का प्रोमो लॉन्च किया.

गौरतलब है कि बालाजी टेलीफ़िल्म्स की प्रमुख शोभा कपूर हैं. शोभा अपने विजन और सब्जेक्ट को लेकर पैनी नज़र के लिए जानी जाती हैं. ‘ये दिल मांगे मोर’ से भी उन्हें काफी उम्मीदें हैं. शोभा कहती हैं कि अपने देश के लिए जिस तरह से हमारे जवान हर मोर्चे पर त्याग करते हैं, उनके बलिदानों को जब भी अवसर मिले हमें रेखांकित करते रहना चाहिए. इस लिहाज से भी ‘ये दिल मांगे मोर’ एक अद्भुत प्रयास है. इस सीरियल में उनके बलिदान और त्याग की कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी।

दिनेश सिंह लंबे समय से बाला जी टेलीफिल्म से जुड़े हुए हैं और इससे पहले इन्होंने दूरदर्शन के लिए 'पवित्र बंधन' सीरियल से एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े रहे हैं। इसके अलावा दिनेश सिंह ने डीडी पटना के लिए 'मास्टर साहब' , डीडी न्यूज के लिए 'आधी आबादी' सीरियल का निर्माण किया जो लंबे समय तक डीडी न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ। यह सीरियल महिलाओं की समस्याओं को उठता रहा है और हासिये पर रही महिलाओं की आवाज दुनिया तक पहुंचता रहा। दूरदर्शन के लिए ही दिनेश सिंह ने 'गुड़ मोर्निंग इंडिया' , ईटीवी हिंदी के लिए 'नारी', इसके अलावा डीडी गोरखपुर, पटना आदि के लिए ढेरो सीरियल का निर्माण किया जिनमे 'आज की लोकवाणी', 'रसभरी', ' आज के रंग', 'नो कमेंट', ' नेहरू की सिंदरी', 'मेरा वतन', के अगले नए साल पर 'गोल्डन 1997' और 'गोल्डन 1998' न्यू ईयर कार्यक्रम का निर्माण किया। 

दिनेश सिंह एक अरसे से एकता कपूर के साथ जुड़े हुए हैं। मौजूदा समय में 'दूरदर्शन' के लिए 'ये दिल मांगे मोर' सीरियल के साथ एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हुए हैं। इस सीरियल को बाला जी टेलीफिल्म ने बनाया है।   शोभा कपूर और एकता कपूर इसकी निर्मात्री है। दिनेश सिंह आधी आबादी को समाज में सम्मान दिलाने और लीक से हटकर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए 'आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड' का पिछले 14 वर्षों से आयोजन कर रहे हैं।

शो की क्रिएटिव प्रोड्यूसर तनुश्री दासगुप्ता भी ‘ये दिल मांगे मोर’ को लेकर खासा उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि एकता कपूर अपने बैनर तले हमेशा कुछ अलग करती रही हैं और उनका ये नया शो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा. ‘ये दिल मांगे मोर’ के कार्यकारी निर्माता श्री दिनेश के सिंह ने बताया कि दूरदर्शन अब अलग अंदाज में फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. दूरदर्शन का लोगो भी बदल गया है और ‘ये दिल मांगे मोर’ देश के जवानों पर बनी एक बड़ी ही खूबसूरत सी कहानी है जो दर्शकों के उम्मीद पर पूरी तरह से खड़ी उतरेगी.

बालाजी टेलीफ़िल्म्स के शो ‘ये दिल मांगे मोर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय म्हात्रे, ट्विंकल  पटेल, सेजल जायसवाल, शक्ति सिंह, अर्चना मोरे, मानव दुआ, शेफाली राणा और निशि सक्सेना जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.

Latest Stories