‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ सबसे ज्‍यादा लंबे समय से प्रसारित हो रहे शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की विरासत को आगे बढ़ायेगा

author-image
By Mayapuri Desk
‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ सबसे ज्‍यादा लंबे समय से प्रसारित हो रहे शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की विरासत को आगे बढ़ायेगा
New Update

स्‍टारप्‍लस का सबसे ज्‍यादा लंबा चलने वाला शो ‘‍ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ का बहुप्रतीक्षित स्पिन-ऑफ लोगों का ध्‍यान अपनी खींच रहा है और इसकी घोषणा के साथ ही यह सुर्खियों में छाया हुआ है। स्‍टारप्‍लस का नया शो ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ उम्‍मीदों पर खरा उतरने का वादा करता है। छोटे परदे के दिलों की धड़कन शाहीर शेख इस शो के मुख्‍य लीड के रूप में लाखों दिलों को जीतने के लिये तैयार हैं। खूबसूरत अभिनेत्री रिया शर्मा उनके अपोजिट नज़र आयेंगी। उनके साथ रित्विक अरोड़ा और कावेरी प्रियम लीड के बराबर की भूमिकाओं में होंगे।

यह स्पिन ऑफ शो लोगों के पसंदीदा शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ की विरासत को और भी नई कहानी और प्रासंगिक किरदारों के साथ आगे बढ़ायेगा। किरदारों के नजरिये से, यह शो इस बात को दर्शाता है कि जीवनसाथी को चुनना एक सोचा-समझा निर्णय होता है और इसके लिये आपको वक्‍त देना होता है। इस शो का प्रोमो जल्‍द ही सामने आयेगा जिससे लीड जोडि़यों की जिंदगियों की झलक दर्शकों को मिल पायेगी।

जाने-माने प्रोड्यूसर राजन साही के साथ दिलकश कलाकारों के एक साथ यह शो अपनी प्रासंगिक और तरोताजा कहानी से दर्शकों का ध्‍यान खींचेगा। स्‍टारप्‍लस का ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने के लिये पूरी तरह तैयार है।

देखिये, ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार केजल्‍द आ रहा है, केवल स्‍टारप्‍लस पर

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Yeh Rishta Kya Kehlata Hai #Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe