Zee TV के ‘Rishton Ki Deepavali’ के मंच पर दिल छू लेने वाला रोमांस लेकर आ रहे हैं आपके पसंदीदा सितारे By Mayapuri Desk 07 Nov 2023 | एडिट 07 Nov 2023 11:48 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर इस फेस्टिव सीज़न में ज़ी टीवी अपने दर्शकों के लिए दिवाली की खास पेशकश लेकर आ रहा है, जहां ‘कुंडली भाग्य’ का लुथरा परिवार एक भव्य समारोह और एक यादगार दिवाली मनाने के लिए सारे ज़ी कुटुंब की मेजबानी करेगा. इस जश्न में खुशियां, डांस और कभी ना खत्म होने वाली मस्ती का सिलसिला चल पड़ेगा! तो आप भी ‘रिश्तों की दीपावली’ नाम के इस स्पेशल एपिसोड को देखना ना भूलें, जिसका प्रसारण 7 नवंबर को रात 9:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जाएगा. इस साल अपनी मनमोहक और यादगार रोमांटिक परफॉर्मेंस लेकर आएंगे ज़ी टीवी के सबसे चहेते सितारे, जिनमें शामिल होंगे - भाग्य लक्ष्मी के ऋषि (रोहित सुचंती) और लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे), कुंडली भाग्य के करण (शक्ति आनंद) और प्रीता (श्रद्धा आर्य), प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति के शिव (अर्जुन बिजलानी) और शक्ति (निक्की शर्मा), कुमकुम भाग्य के रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चापेकर), कुंडली भाग्य के शौर्य (बसीर अली) और पल्की (सना सैयद), कुंडली भाग्य के ही राजवीर (पारस कलनावत) और शनाया (शालिनी मंडल), जो यकीनन आपको अपनी धुन पर झूमने के लिए मजबूर कर देंगे. भाग्य लक्ष्मी की जोड़ी रुरिश्मी (ऋषि और लक्ष्मी) पीले रंग के परिधानों में सूरज की तरह चमकते हुए ‘धूम ताना’ और ‘छम्मक छल्लो’ जैसे गानों पर अपनी पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस से आपका दिल जीतने के लिए तैयार है. दूसरी ओर, रणबीर और प्राची ऑरेंज परिधान में सजकर ‘ज़ूबी डूबी’, ‘साड़ी के फॉल-सा’ और ‘देसी गर्ल’ जैसे गानों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों पर छा जाएंगे. इस उत्साह को और बढ़ाएंगे करण और प्रीता, जो झिलमिलाते पिंक आउटफिट्स में खूबसूरती से सजकर ‘तुम ही हो’, ‘मैं अगर कहूं’ और ‘मेरा नाम तू’ जैसे गानों की सुरीली धुनों पर एक रोमांटिक परफॉर्मेंस देंगे. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, इस कुटुंब के नए सदस्य - शिव और शक्ति भी ‘चलेया’, ‘तुम क्या मिले’ और ‘ना जा’ जैसे गानों पर सपनों से सजी एक रोमांटिक परफॉर्मेंस पेश करेंगे. जहां ये सभी जोड़ियां आपको झूमने पर मजबूर कर देगी, वहीं ‘द जवानी सॉन्ग’, ‘प्यार होता कई बार है’ और ‘व्हॉट झुमका?’ जैसे गानों पर पल्की-शौर्य और राजवीर-शनाया का आमना-सामना होगा, जिसे आप कतई मिस नहीं कर सकते! कुल मिलाकर, इस स्पेशल दिवाली उत्सव में ज़ी कुटुंब को जोरदार मस्ती, जबर्दस्त डांस और खुशियों का जश्न मनाते देखकर दर्शकों का वक्त भी बढ़िया गुजरेगा. इस साल ‘रिश्तों की दीपावली’ एपिसोड वाकई देखने लायक होगा, जहां एक बार फिर बुराई पर सच्चाई की जीत होगी, लेकिन आगे क्या होने वाला है? क्या प्रीता के गुस्से से बच पाएगी निधि? क्या सृष्टि को जान से मारने की निधि की कोशिश को बेनकाब कर पाएगी प्रीता? जानने के लिए ‘कुंडली भाग्य’ में देखिए शानदार दिवाली उत्सव, 7 नवंबर को रात 9:30 बजे से, सिर्फ ज़ी टीवी पर! #Zee TV हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article