Zee TV ने लगातार दूसरे साल की Parel Cha Raja के साथ साझेदारी; चैनल के सबसे पॉपुलर चेहरे पहुंचेंगे पंडाल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Zee TV ने लगातार दूसरे साल की Parel Cha Raja के साथ साझेदारी; चैनल के सबसे पॉपुलर चेहरे पहुंचेंगे पंडाल

त्यौहारों के इस सीज़न में भारत का लीडिंग ब्रॉडकास्टर ज़ी टीवी अपने श्रद्धालु दर्शकों को एक संपूर्ण ब्रांड अनुभव देकर ग्राहकों के विश्वास में चार चांद लगाने जा रहा है. पिछले साल पहली बार ‘ज़ी टीवी परेल चा राजा‘ का सफल आयोजन करने के बाद यह चैनल इस साल इस महोत्सव को एक कदम आगे ले जाने के लिए तैयार है.

‘ज़ी टीवी परेल चा राजा’ के पंडाल में आने वाले लोगों को इस बार न सिर्फ एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव होगा, बल्कि उन्हें ज़ी टीवी के अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज़ से मिलने का मौका भी मिलेगा, जिनमें कृष्ण कौल (रणबीर), रोहित सुचंती (ऋषि), ऐश्वर्या खरे (लक्ष्मी), स्मिता बंसल (नीलम), मानसी जोशी रॉय (अंबिका), नविका कोटिया (केसर), अर्जुन बिजलानी (शिव), निक्की शर्मा (शक्ति) जैसे एक्टर्स और सारेगामापा के जजेस - अनु मलिक और नीति मोहन समेत कई अन्य कलाकार शामिल होंगे.

ज़ी टीवी की बिज़नेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, “हमें परेल चा राजा के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ते हुए बेहद खुशी हो रही है. इस पंडाल का आयोजन करने के पीछे हमारा विचार यह था कि हम बप्पा की आराधना के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एक इमर्सिव अनुभव दें. पिछले साल इस त्यौहार के दौरान हमने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का स्वागत किया, जो बप्पा का आशीर्वाद देने पहुंचे थे और अब हम इस साल को और यादगार बनाना चाहते हैं. हमारे कुछ पॉपुलर चेहरों की मौजूदगी यकीनन दर्शकों को खुश कर देगी.”

‘ज़ी टीवी परेल चा राजा पंडाल’ में इस बार इस साल बप्पा की मूर्ति बेहद खूबसूरत है, जो श्रद्धालुओं को दिव्यता, विश्वास और शांति का एहसास कराती है. पंडाल के साथ इस साझेदारी में ज़ी टीवी दर्शकों के लिए बहुत-सी प्रतियोगिताएं, गेम्स और ड्राइंग, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी जैसे आयोजन भी करने जा रहा है, साथ ही बप्पा की आराधना का एक दिव्य अनुभव भी कराएगा.

तो फिर आपको किस बात का इंतजार है?

जहां चारों तरफ धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है वहीं आप भी ‘ज़ी टीवी परेल चा राजा पंडाल’ में जरूर पहुंचे जो कि नारे पार्क ग्राउंड, ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने, परेल, मुंबई-400012 में स्थित है.