दो नए शोज़ 'Lag Ja Gale' और 'Maitree' के साथ अपने शुरुआती प्री-प्राइमटाइम को मजबूत करने जा रहा है Zee TV

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दो नए शोज़ 'Lag Ja Gale' और 'Maitree' के साथ अपने शुरुआती प्री-प्राइमटाइम को मजबूत करने जा रहा है Zee TV

परिवार की खुशी के लिए किसी अनचाहे इंसान से शादी के बंधन में बंधने से लेकर बचपन की दोस्ती के सही मायने की खोज करने तक, लग जा गले और मैत्री, हफ्ते के हर दिन टीवी स्क्रीन्स पर अपने दर्शकों को बांधे रखने का वादा करते हैं 

ज़ी टीवी अपने प्री-प्राइमटाइम स्लाॅट्स को मजबूत बनाने के लिए अब पूरे हफ्ते अपने फिक्शन शोज़ का प्रसारण करेगा ताकि दर्शक हर रोज अपने चहेते किरदारों से मिल सकेें! इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए ज़ी टीवी अब दो नए शोज़ - लग जा गले और मैत्री पेश करने जा रहा है. सोल प्रोडक्शन्स और संदीप फिल्म्स के निर्माण में बना 'लग जा गले', शिव और ईशानी की अनोखी जोड़ी की कहानी है, जो अपने परिवारों की खातिर बड़ी विचित्र परिस्थितियों में एक होते हैं. दूसरी ओर, सनशाइन प्रोडक्शन्स के निर्माण में बना 'मैत्री' दो सहेलियों - मैत्री और नंदिनी का रोमांचक और नाटकीय सफर दिखाता है, जहां दोनों एक दूसरे को दिल से बहन मानती हैं. मगर किस्मत के एक मोड़ पर उनकी बचपन की दोस्ती में दरार पड़ जाती है! 7 फरवरी को प्रीमियर होने जा रहे 'लग जा गले' और 'मैत्री' पूरे हफ्ते क्रमशः शाम 6.30 बजे और शाम 7 बजे, प्रसारित किए जाएंगे.

दिल्ली की पृष्ठभूमि में रचा बसा 'लग जा गले' अपने दम पर सफल हुए एक अमीर पंजाबी लड़के शिव धूपर (नमिक पॉल) और एक मेहनती महाराष्ट्रियन लड़की ईशानी (तनिशा मेहता) की कहानी है, जो अपने मध्यमवर्गीय परिवार में अकेली कमाने वाली है और बहुत-से काम करती है. देखने में तो दोनों एक दूसरे से अलग नजर आते हैं, लेकिन उन दोनों में एक बात समान है. वो यह कि दोनों अपने परिवार से निस्वार्थ प्यार करते हैं और उनकी खुशी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. भले ही शिव और ईशानी की शुरुआत एक गलत मोड़ पर होती है, लेकिन भाग्य के एक फेर में दोनों अपने भाई-बहनों की खातिर शादी के बंधन में बंध जाते हैं. जहां इस असंभावित जोड़ी की शादी होने जा रही है, तो सबके दिल में बस एक सवाल होता है कि नफरत है या कुर्बानी... खत्म होने से शुरू होगी इनकी प्रेम कहानी?

दूसरी ओर, मैत्री आपको मैत्री (श्रेनु पारिख) और उसकी गहरी दोस्त नंदिनी (भाविका चैधरी) के बीच प्यार और दोस्ती का सफर दिखाता है. बचपन से ही इन दोनों पक्की सहेलियों के बीच एक अटूट रिश्ता है. यहां तक कि उनकी मांएं भी उनसे ये सवाल करती हैं कि जब दोनों की शादियां हो जाएंगी, तब वो क्या करेंगी? लेकिन उन दोनों को यकीन है कि उनकी दोस्ती को कोई नहीं तोड़ सकता और शादी के बाद भी वो बेस्ट फ्रेंड्स बनी रहेंगी. मगर यूं लगता है जैसे ज़िंदगी ने उन दोनों के लिए कुछ और ही सोच रखा है. दोनों की शादी भी एक ही घर में होती है जहां मैत्री का विवाह सारांश (ज़ान खान) से होता है और नंदिनी की शादी आशीष (नमिश तनेजा) से होती है, वहीं उनकी जिंदगी के एक चैंकाने वाले मोड़ पर सबकुछ बदल जाता है, जिसे देखकर सभी इस सोच में पड़ जाएंगे कि उलझके दो उंगलियां, चलीं जो बरसों साथ... क्या हुआ कि छूटे हाथ? क्या हुआ कि हुए खिलाफ?

जहां इन दोनों शोज़ ने अपने पहले प्रोमोज़ के साथ ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, वहीं मुंबई में हुए एक भव्य लॉन्च इवेंट में मीडिया के सामने मैत्री और लग जा गले की एक झलक दिखाई गई. इस दौरान मैत्री के लीड किरदारों ने इस शो के टाइटल ट्रैक मित्रा पर परफॉर्म किया, जिसे मनीष शर्मा और रूपाली मोघे ने गाया है. जहां दोनों ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधे, वहीं उन्होंने दोस्ती के मायने भी बताए और एक फोटो-ऑप के जरिए इस शो के कॉन्सेप्ट को स्थापित किया, जहां एक चैंकाने वाला मोड़ पर उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है और दोनों एक दूसरे से मुंह फेर लेती हैं. दूसरी ओर, लग जा गले को एक वेलेंटाइन्स डे थीम वाले दिलचस्प स्किट के जरिए प्रस्तुत किया गया, जिसमें शिव और ईशानी का नोक-झोंक का रिश्ता दर्शाया गया.

मैत्री के बारे में चर्चा करते हुए श्रेनु पारिख ने कहा, "यह एक अनोखा शो है, जिसमें कुछ असाधारण किरदार हैं. हमने कुछ एपिसोड्स की शूटिंग की है और मैं सभी कलाकारों और क्रू के साथ शूटिंग करते हुए और मैत्री का किरदार निभाते हुए बहुत एंजॉय कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि हमारे फैन्स को यह बहुत पसंद आएगा."

भाविका चैधरी बताती है, "मैत्री ज़ी टीवी पर मेरा पहला शो होने के नाते पहले ही बहुत खास है, हालांकि मैं अपने किरदार नंदिनी और मैत्री के साथ उसके रिश्ते से काफी जुड़ती हूं. मुझे लगता है कि हर इंसान जिसका अपनी ज़िंदगी में कोई गहरा दोस्त हो, वो मेरे किरदार से जुड़ेगा और यही जुड़ाव दर्शकों को मैत्री की कहानी और किरदारों से बांधे रखने में मदद करेगा."

नमिश तनेजा बताते है, "मैं लगभग 2 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा हूं और मैं इस रोल इसके जरिए एक अलग किरदार में खुद को चैलेंज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं यकीनन अपने किरदार आशीष से जुड़ता हूं क्योंकि वो भी एक फैमिली मैन है, जो अपनी जिं़दगी में रिश्तों को अहमियत देता है. उसके कई पहलू हैं जो दर्शकों को इस सोच में डाल देते हैं कि अब वो आगे क्या करेगा. इस शो की स्क्रिप्ट शानदार है और मुझे मैत्री के जरिए इस नए और रोमांचक सफर का इंतजार है."

ज़ान खान कहते है, "लगभग 3 साल बाद ज़ी टीवी पर लौटना मेरे लिए घर वापसी जैसा है और मैं इस दिलचस्प शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि इसमें मेरा किरदार बड़ा असरदार है. मैंने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की है और इसी तरह हमारी टीम ने भी प्रयास किए हैं. मैं उम्मीद करता हूँ कि हमारी मेहनत रंग लाए."

लग जा गले के बारे में बात करते हुए नमिक पॉल ने कहा, "लगभग 3 साल बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहा हूं और ऐसे में लग जा गले जैसे एक दिलचस्प शो का हिस्सा बनने से बेहतर और क्या हो सकता है, जो शिव और ईशानी के प्यार और नफरत भरे रिश्ते के बारे में बात करता है, जहां कुछ अजीब हालातों में दोनों की शादी होने जा रही है. इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है और हमारा अब तक का अनुभव बहुत बढ़िया रहा. संदीप सर बड़े कमाल के हैं और तनिशा भी वैसी ही हैं. मैं इसे लेकर वाकई बेहद उत्साहित हूं." 

तनिशा मेहता बताती हैं, "यह ज़ी टीवी के साथ मेरा पहला शो है और मैं इसके लिए वाकई उत्साहित हूं क्योंकि लग जा गले बड़ा दिलचस्प शो मालूम होता है. इस कहानी के अलग-अलग पहलू और अलग-अलग मोड़ हैं और मुझे यकीन है कि दर्शक इस शो से बंध जाएंगे. ईशानी का किरदार निभाना पर्दे पर खुद को निभाने जैसा है और मैं चाहती हूं कि दर्शक हमें अपना ढेर सारा प्यार दें."

इन सभी दिलचस्प किरदारों का बेहतरीन सफर देखने के लिए ट्यून इन कीजिए लग जा गले और मैत्री, 7 फरवरी से हर सोमवार से रविवार क्रमशः शाम 6:30 बजे और शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.

://

Latest Stories