Kundali Bhagya के कलाकारों पर चढ़ा क्रिकेट वल्र्ड कप का बुखार, Paras Kalnawat और Baseer Ali ने किया सेलिब्रेट By Richa Mishra 14 Oct 2023 | एडिट 14 Oct 2023 10:49 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर Kundali Bhagya : ज़ी टीवी के पॉपुलर प्राइमटाइम शो कुंडली भाग्य ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को बांधे रखा है. बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो में श्रद्धा आर्य (प्रीता), शक्ति आनंद (करण), मनित जौरा (ऋषभ), अंजुम फकीह (सृष्टि), पारस कलनावत (राजवीर), सना सैयद (पल्की) और बसीर अली (शौर्य) जैसे पॉपुलर एक्टर्स नजर आ रहे हैं. इस फैमिली ड्रामा में ज़िंदगी के हर जज़्बात और इंसानी रिश्तों की गहराइयां दिखाई गई हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि परिवार के सदस्यों ने जोर-जोर से त्यौहारों में हिस्सा लिया, साथ ही प्यार के चार एंगल की शुरुआत हुई. राजवीर को लगता है कि उसने नशे की हालत में पल्की को प्रपोज़ किया था लेकिन उसका मानना है कि पल्की को उससे बेहतर मिलना चाहिए जबकि पल्की राजवीर से प्यार करती है. हालांकि उसे यह शक होता है कि राजवीर शनाया के करीब है. उधर शनाया (पल्की की बहन) को पता चलता है कि लुथरा परिवार उसकी शादी शौर्य से करना चाहता है, जबकि शौर्य के दिल में शनाया के लिए ऐसे कोई जज़्बात नहीं हैं. आने वाले एपिसोड्स में निधि, जिसकी भूमिका आकांक्षा जुनेजा निभा रही हैं, शनाया को शौर्य की जिंदगी से अलग करने के लिए उसके खिलाफ कुछ शातिर चाल चलेगी. टेलीविजन की भागदौड़ भरी दुनिया में एक्टर्स अक्सर थका देने वाले शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त रहते हैं. हालांकि कुंडली भाग्य के सेट पर इस तमाम ऑन-स्क्रीन ड्रामा के बीच पारस कलनावत और बसीर अली को एक अनोखा करीबी कनेक्शन मिल गया है. दोनों अपने ऑडिशन के दिनों से ही एक दूसरे के काफी करीब हैं. उनके रिश्ते में ढेर सारी हंसी-खुशी, विश्वास, आपसी रुचियां और अपनी कला के लिए बेशुमार प्यार शामिल है. दोनों ही क्रिकेट के दीवाने हैं और ऐसे में दोनों मिलकर वल्र्ड कप के जोश का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं जहां वे साथ मिलकर टीम इंडिया और अपने फेवरेट प्लेयर विराट कोहली को चीयर करेंगे. पारस कलनावत कहते हैं, ‘‘अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन बसीर और मेरे बीच बहुत अच्छा रिश्ता बन गया है और वो वाकई कमाल के दोस्त हैं. क्रिकेट के लिए हमारे प्यार ने हमारी दोस्ती को और मजबूत बना दिया है. कुंडली भाग्य के सेट पर उसके साथ क्रिकेट वल्र्ड कप के मैचेस और भारत-पाकिस्तान का सबसे बड़ा मुकाबला देखने का मजा ही कुछ और है. इसका जोश और उत्साह बेमिसाल है और ऐसे ही पल हमारे सेट के अनुभवों को और ज्यादा यादगार बना देते हैं. क्रिकेट ने हमें करीब लाया है और यह ऐसा पैशन है, जिसका हम दोनों मजा लेते हैं. कहते हैं, क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक जज़्बात है और बसीर और मैं इससे पूरी तरह सहमत है.‘‘ जहां पारस कलनावत और बसीर अली की दोस्ती फल-फूल रही है वहीं एक बात तो तय है कि कुंडली भाग्य के सेट पर इन दोनों शानदार कलाकारों पर क्रिकेट का बुखार चढ़ा रहेगा. ज्यादा जानने के लिए देखिए ‘कुंडली भाग्य‘, हर सोमवार से शुक्रवार रात 09:30 बजे, सिर्फ जी़ टीवी पर. #baseer ali kundali bhagya actor #kundali serial actor paras kalnawat #baseer ali paras kalnawat photos #tv serial kundali bhagya #kundali bhagya latest news #zee tv stars हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article