'Maitree' की Shrenu Parikh ने टेलीविजन इंडस्ट्री में पूरा किया एक दशक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'Maitree' की Shrenu Parikh ने टेलीविजन इंडस्ट्री में पूरा किया एक दशक

ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो 'मैत्री' सबकी ज़िंदगी का एक खास हिस्सा बन गया है. यह शो मैत्री (श्रेनु पारिख) और नंदिनी (भाविका चैधरी) की ज़िंदगी का सफर दिखाता है, जो साथ में कई उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी हैं. इस समय 'मैत्री' की दिलचस्प कहानी और अपने-से लगने वाले किरदारों ने दर्शकों में भारी दिलचस्पी जगा दी. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह सारांश (कुणाल करण कपूर) नंदिनी को मैत्री के खिलाफ भड़काता है और उसे इतना गुस्सा दिलाता है कि नंदिनी अपनी इस पक्की सहेली को जान से मारने तक को तैयार हो जाती है. लेकिन किस्मत से मैत्री और उसके पूरे परिवार को समय रहते उन दोनों के गलत इरादों के बारे में पता चल जाता है और वो नंदिनी और सारांश को पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा देते हैं.

जहां श्रेनु ऐसे उतार-चढ़ाव भरे सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए बढ़िया वक्त गुजार रही हैं, वहीं इस समय उनके लिए सेलिब्रेट करने की एक नहीं, बल्कि दो-दो वजह हैं. इस शो के फैंस न सिर्फ उन्हें उनके प्रेग्नेंट अवतार में पसंद कर रहे हैं बल्कि इस समय उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का सफर भी पूरा कर लिया है. 10 साल पहले श्रेनु ने अपने रॉ टैलेंट और एक्टिंग की गहरी लगन के साथ मनोरंजन की जगमगाती दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स से अपनी शुरुआत की और फिर घर-घर में एक मशहूर नाम बन गईं. हालांकि इतना सबकुछ हासिल करने के बाद भी श्रेनु कभी अपने काम को हल्के में नहीं लेती हैं. श्रेनु कहती हैं कि यह सब उनके परिवार और उनके प्यारे फैंस की बदौलत है और वो आगे भी नए-नए रोल्स और जब भी संभव हो अपने किरदारों के साथ प्रयोग जारी रखते हुए सबका मनोरंजन करती रहेंगी.

श्रेनु पारिख बताती हैं, "यह बात ज्यादा नहीं लोग नहीं जानते लेकिन मैंने एक मॉडलिंग असाइनमेंट से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए मुझे 700 रुपए मिले थे. मैं 5 साल की उम्र से ही एक्टर बनना चाहती थी. मैं कई शोज़ के सीन्स को एक्ट करती थी और खुद को एक एक्टर मानकर सभी एक्टरों की नकल उतारती थी. असल में उस समय मुझे कोई भी नहीं जानता था, लेकिन मुझे लगता है कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से मैंने आज टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने लिए एक कम्फर्टेबल स्पेस बना ली है. हालांकि मैं इसे कभी हल्के में नहीं लेती और इंडस्ट्री में एक दशक गुजारने के बाद भी मैं अपने किरदारों के साथ प्रयोग करते हुए अपने दर्शकों का मनोरंजन करती रहूंगी. मुझे याद है, शुरुआती दिनों में मैं वड़ोदरा से मुंबई आकर 6 से 8 ऑडिशंस देती थी और उसी दिन अपने घर वापस लौट जाती थी. असल में हर बार मेरे पैरेंट्स भी मेरे साथ आते थे."

श्रेनु आगे कहती हैं, "इंडस्ट्री में अपने करियर के पिछले 10 सालों में मैंने पहली बार एक बेबी बंप के साथ एक प्रेग्नेंट महिला का रोल निभाया और यह एक अनोखा अनुभव था. वैसे, मैंने पर्दे पर हमेशा ऐसे सीक्वेंसेस देखे हैं और तब मैं सोचा करती थी कि बेबी बंप के साथ शूट करते हुए कैसा लगता होगा. यह बड़ा दिलचस्प चैलेंज था और मुझे खुशी है कि मुझे अपनी टीम और मेरे फैंस से इतना प्यार और तारीफें मिलीं. इसके अलावा अपने सफर के दौरान मुझे कुछ बढ़िया प्रोड्यूसर्स और चैनलों के साथ काम करने का मौका भी मिला. असल में अपने प्यारे फैंस और अपनी फैमिली के सपोर्ट के चलते ही मैं इस मुकाम तक पहुंच सकी हूं. मेरे पैरेंट्स हमेशा हर अच्छे-बुरे वक्त में मेरे साथ रहे हैं. उन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार और सहारा दिया और उनके बिना सचमुच यह सफर मुमकिन ना हुआ होता. इसलिए मैं इंडस्ट्री में बिताए अपने इस दशक को उन्हें और अपने प्यारे फैंस को डेडिकेट करना चाहूंगी."

जहां श्रेनु टीवी इंडस्ट्री में अपने सफलतम एक दशक पूरे होने का जश्न मना रही हैं, वहीं इस शो के आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि किस तरह नंदिश एक ड्रग रैकेट में फंस जाएगा. लेकिन क्या मैत्री नंदिश को ड्रग रैकेट से बचा पाएगी? या फिर उसे हमेशा के लिए खो देगी?

आगे क्या होगा जानने के लिए देखिए मैत्री, रोज शाम 6:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Latest Stories