Advertisment

Bhagya Lakshmi Today Episode : क्या ऋषि लक्ष्मी को बचा पाएंगा?

author-image
By Richa Mishra
New Update
zee tv show Bhagya Lakshmi Today Episode

Bhagya Lakshmi Today Episode : जी टीवी के  सबसे पॉपुलर शो भाग्य लक्ष्मी में आप ने अभी तक देखा है कि मलिष्का ने ऋषि और लक्ष्मी को चट्टान से गिरा दिया. उसने ये बदले की भावना में किया अगर ऋषि उसका नहीं हुआ तो वो किसी का नहीं होगा. जिसके बाद कुछ लोगों ने ऋषि और लक्ष्मी को पहाड़ो किनारे बेहोश देखा और उन्हें हॉस्पिटल ले गए. फिर उनकी फॅमिली को पता चला तो सभी हॉस्पिटल पहुंचे. जिसके बाद वहां भी मलिष्का ने लक्ष्मी को मारने की कोशिश की, लेकिन उसे ऋषि बचा लेता हैं. 

Advertisment

आगे आप देखेंगे की लक्ष्मी का अपहरण हो जाता है और ऋषि उसे ढूंढने की कोशिश करते हैं. वह उसे ढूंढने की पूरी कोशिश करेगा लेकिन इस बार लक्ष्मी उन एजेंटों के जाल में फंस जाती है जो उसके बदले पैसे ले रहे हैं. उन्हें उसके लिए बड़ी रकम मिलेगी. ऋषि उन लोगों को धमकाने के लिए आग लगाएगा जिन्होंने लक्ष्मी का अपहरण कर लिया है लेकिन वह आग में फंस जाती है क्योंकि वह एक कुर्सी से बंधी होती है.

ऋषि लक्ष्मी को बचा पाएंगे? 

Advertisment
Latest Stories