/mayapuri/media/post_banners/f373a4592d7e4ee7be9383290f93b50058456736b68cce10d43ba28dd8fbc590.jpg)
ज़ी टीवी का फिक्शन शो ‘मैत्री‘ एक दिलचस्प सफर की कहानी है, जिसमें मैत्री (श्रेनु पारिख) और उनकी गहरी दोस्त नंदिनी (भाविका चैधरी) के बीच एक अटूट रिश्ता दिखाया गया है। दोनों को यकीन है कि उनकी दोस्ती को कोई नहीं तोड़ सकता और वो अपनी-अपनी शादियों के बाद भी पक्की दोस्त बनी रहेंगी, लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर है। इस शो में आए 6 साल के लीप के बाद मैत्री और नंदिनी का रिश्ता पूरी तरह बदल चुका है और हर्ष (समर्थ जुरेल) के आने से मैत्री के स्टार्टअप में अनजाने में अड़चन पैदा हो रही है। जहां आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, वहीं मैत्री की टीम ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस शो ने सफलतापूर्वक 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं, जो कि यकीनन एक बड़े सेलिब्रेशन की वजह है।
इस खास मौके पर सेट पर एक छोटा-सा केक काटकर इस सफलता का जश्न मनाया गया। सारी टीम ने मिलकर इस मौके को सेलिब्रेट किया। चाहे कास्ट मेंबर्स हों या स्पॉट बॉय, सभी शो के इस मुकाम तक पहुंचने पर बेहद उत्साहित थे।
/mayapuri/media/post_attachments/f8ade0f6b3c5bd9575df0a3328ed43c52abe34f8b872b0c50fafa49cf07ed603.jpg)
श्रेनु पारिख ने बताया, ‘‘हमें अपने शो के लिए दर्शकों से जबर्दस्त तारीफें मिलीं और उनके प्यार और सपोर्ट के बिना यह सफलता मुमकिन ना होती। लगता है जैसे कल की ही बात हो, जब हमने इस शो की शूटिंग शुरू की थी। मुझे यकीन नहीं होता कि हमने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। दर्शकों ने हमें, खासतौर से हमारे किरदारों को बेशुमार प्यार दिया और मैं चाहती हूं कि वो इसी तरह हमें अपना प्यार देते रहें।‘‘
/mayapuri/media/post_attachments/5d4e18ae328b28d95ef97c0c751ea369e601fc39cf4a701521555ba49faefc95.jpg)
नमिश तनेजा ने कहा, ‘‘मुझे एक संतुष्टि महसूस हो रही है, जो कुछ समय तक मेरे साथ रहेगी क्योंकि ज़ी टीवी के साथ यह मेरा पहला शो है और मुझे खुशी है कि हमने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। हमने शो के सभी कलाकारों के साथ मिलकर कुछ खास पल सेलिब्रेट किए और मुझे कहना होगा कि दर्शकों ने हमारे काम को बहुत सराहा और सपोर्ट किया। मुझे उम्मीद है कि उनका यह प्यार हमेशा बरकरार रहेगा और हम भी भविष्य में ऐसी और उपलब्धियों का जश्न मनाते रहेंगे।‘‘
/mayapuri/media/post_attachments/c12fd94f4ea5d10a16cc0763df0fb9917d862b9a4ca7094937032755ab59aea3.jpg)
भाविका चैधरी बताती हैं, ‘‘यह देखकर बेहद गर्व होता है कि जिस शो में आप काम कर रहे हैं, वो इतना बढ़िया कर रहा है और इसके किरदारों को इतना प्यार मिल रहा है। हम दर्शकों का प्यार और उनका साथ पाने के लिए वाकई बहुत मेहनत कर रहे हैं और जब इस तरह की उपलब्धि हासिल होती है तो मुझे लगता है उस पल से ज्यादा अनमोल और कुछ नहीं होता।‘‘
/mayapuri/media/post_attachments/4b12bb2979aae7f8cb4309946ec0083ae6e0fa6e9a99bf4639036226de6b9897.jpg)
समर्थ जुरेल बताते हैं, ‘‘100 एपिसोड्स पूरे करना वाकई एक जश्न का मौका है और मुझे खुशी है कि मुझे यह मौका मिला। सेट पर सभी इतने मिलनसार और विनम्र हैं कि मुझे लगता ही नहीं कि मैं अभी-अभी इस शो में आया हूं। यह जानकर वाकई बहुत अच्छा लगता है कि हमारे शो को दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है। मैं अपनी टीम की तरफ से कह सकता हूं कि हम अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए हमेशा अपना 100 प्रतिशत देंगे।‘‘
/mayapuri/media/post_attachments/88ff488245749683a3471bcfba7e57d40b912b290f87fecb62356456c4c5bd8a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8a38848d963f19fd4978dbfe9d7c9e30314000d7a9f8f96ff6ea965ee4198b3d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6ba3bbcc2404a722c1b9d8d985d82db61c942b12f6256619b3fd2684038fa907.jpg)
जहां इस शो के 100 एपिसोड्स पूरे होने पर पूरी टीम ने मिलकर शानदार जश्न मनाया, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि अब हर्ष, मैत्री की ज़िन्दगी में क्या बदलाव लेकर आएगा। क्या मैत्री, जो हमेशा दूसरों के लिए जिया करती थी, अब थोड़ा प्यार खुद से भी करना सीखेगी?
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए मैत्री हर शाम 6:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)