सारेगामापा में जहां हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक जज के रूप में नजर आ रहे हैं और आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अब आगामी ‘मिथुन दा स्पेशल एपिसोड‘ में उनके साथ लेजेंडरी बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आएंगे.
सभी कंटेस्टेंट्स की प्रभावशाली परफॉर्मेंस के बीच ‘जूली जूली‘ गाने पर कंटेस्टेंट बिमान सरकार उर्फ बुलेट की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस एपिसोड के दौरान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने आइकॉनिक गाने ‘जूली जूली‘ को इसके ओरिजिनल सिंगर एवं कंपोज़र अनु मलिक के साथ रीक्रिएट भी किया. उनकी डांस परफॉर्मेंस के बाद अनु मलिक ने बताया कि असल में उन्होंने पहले यह गाना एक कंपोज़र के नजरिए से प्रस्तुत किया था, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती ने ही फिल्म के निर्माता को इस बात के लिए मनाया कि इस गाने के फाइनल वर्शन में अनु की आवाज ही रखी जाए.
मिथुन चक्रवर्ती ने बताया, ‘‘मुझे याद है जब मैं शूट के बाद फिल्मसिटी (मुंबई) से निकला था, तब एक कार मेरे पीछे आई. जब मैं अपने घर के गेट के अंदर आया तो वो कार भी गेट पार करके अंदर आ गई. जैसे ही मैं गाड़ी से उतरा, अनु मलिक ने ‘जूली जूली‘ गाने की धुन गुनगुनाना शुरू कर दिया. वो मुझे इस बात के लिए मना रहे थे कि इस फिल्म में मैं उन्हें ये गाना कंपोज़ करने का मौका दूं. मैंने उनकी आंखों में चमक देखी, लेकिन उस पल मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि मैं मेकर्स से बात करूंगा लेकिन फिलहाल तुम घर जाओ. घर पहुंचकर मैंने डायरेक्टर को कॉल किया और अनु मलिक को मौका देने के लिए उन्हें मनाया. मैंने इस गाने का स्क्रैच वर्शन पहली बार अनु मलिक की आवाज़ में ही सुना था. मुझे महसूस हुआ कि इस गाने को उनसे बेहतर कोई नहीं गा सकता और वो भी इतनी लगन और एनर्जी के साथ! इसीलिए मैंने अपनी टीम से कहा कि यदि अनु मलिक ये गाना नहीं गा रहे हैं तो मैं इस फिल्म में काम नहीं कर रहा हूं. या तो हम दोनों होंगे या कोई भी नहीं!‘‘
वैसे, हमें भी लगता है कि इस गाने को उनसे बेहतर कोई नहीं गा सकता है!
जहां बुलेट ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया, वहीं आप भी इंतजार कीजिए और इस खास
एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए!
देखिए सारेगामापा के स्पेशल एपिसोड्स, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!