/mayapuri/media/post_banners/98857e586f30cb06524f960e0ced6476ce0dfb4168ae605cd737635c08c91cb8.jpg)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म के सेट पर कल शाम आग लग गई थी. फिल्म का सेट मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लगा हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग में एक 32 साल के युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये आग कल शाम 4:30 बजे अंधेरी वेस्ट के चित्रकूट स्टूडियो में लगी थी. रणबीर और श्रद्धा जल्द ही शूटिंग के लिए इसी सेट पर पहुंचने वाले थे लेकिन अब इस घटना की वजह से शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है.
स्टूडियो में आग लगने का वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया. वायरल वीडियो में हर कोई भयानक आग और आसमान में काले धुएं को देख कर हैरान रह गया. मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि कल रात 10:35 तक आग पर काबू पा लिया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) इसी सेट पर फिल्म के सबसे बड़े सॉन्ग्स में से एक की शूटिंग करने वाले थे. इस गाने का हिस्सा 400 डांसर होने वाले थे. गाने के कुछ हिस्सों को श्रद्धा कपूर के साथ शूट कर लिया गया था लेकिन उनके बीमार पड़ने की वजह से शूटिंग को रोकना पड़ गया था. रणबीर को भी उनकी फिल्म 'शमशेरा' की रिलीज़ में शामिल होना था. टीम को अगले दिन से शूटिंग फिर से शुरू करनी थी.