New Update
ख़बर है कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मतोडकर ने शिवसेना पार्टी में अपनी जगह बना ली है। कुछ समय पहले भी उर्मिला मतोडकर कंगना रानावत के खिलाफ बोलने को लेकर ख़ासी चर्चा में रही थीं।
इन दिगज्जो के सामने की उर्मिला मतोडकर ने शिवसेना में एंट्री
महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, श्रीमती वाहिनी के साथ उर्मिला के पति मोहसिन मीर, आदित्य ठाकरे, सुभाष देसाई, मेयर किशोरी पेडनेकर, सांसद अनिल देसाई, प्रियंका चतुर्वेदी, सचिव आदेश बांदेकर, विशाखापट्नम, मीना कांबली भी मौजूद रहे।
कांग्रेस छोड़ शिवसेना का हाथ थामा
आपको बताते चलें कि पिछले साल तक उर्मिला मतोडकर कांग्रेस में शामिल थीं। कांग्रेस की तरफ से ही 2019 के लोकसभा इलेक्शन भी लड़ी थीं लेकिन फिर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। राजीनीति में इस बात की चर्चा ज़ोरो पर थी कि उर्मिला मातोडकर शिवसेना में शामिल होना चाहती हैं इसलिए कांग्रेस से अलग हुई हैं।
पिछले साल लोकसभा सीट के लिए उर्मिला मतोडकर ने भी चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी के गोपाल शेट्टी से उनको हार का सामना करना पड़ा था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व में बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस अब राजनीति की नई पारी में किस तरह प्रदर्शन करती हैं।