Advertisment

500 करोड़ की फिल्म से होगी ऐश्वर्या राय की वापसी!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
500 करोड़ की फिल्म से होगी ऐश्वर्या राय की वापसी!

-शरद राय

फिर एक  मल्टी करोड़ एपिक ड्रामा फिल्म, दक्षिण भारत मे बनी हुई, पैन इंडिया रिलीज के लिए सुसज्जित हो रही है। मशहूर फिल्मकार मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नीयन सेलवन' यानी- 'P S-1' की हीरोइन हैं - ऐश्वर्या राय बच्चन। 500 करोड़ की लागत से बनी यह फ़िल्म पर्दे पर ऐश्वर्या की कई वर्ष बाद वापसी की फिल्म है जो वर्ल्ड वाइड 30 सितंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज किये गए टीजर से झलकता है कि इस फिल्म में भव्यता का सारा पैमाना छलकेगा। यही वजह है कि दर्शकों के साथ साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की नजर भी 'बच्चन बहू' की वापसी की इस फिल्म पर टिकी है।

Advertisment

publive-image

'पोन्नीयन सेलवन' ( son of ponni) की कहानी एक एपिक ड्रामा है जो एक काल खंड को सिमेटे हुये है। तमिल भाषा के मशहूर लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के बहु चर्चित उपन्यास 'पोन्नीयन सेलवन' पर यह फिल्म आधारित है। किताब पांच खंडों में है जिसपर मणि रत्नम कब से फिल्म बनाने के लिए लालायित थे। कई प्रयास के बाद वह 1995 में  उपन्यास पर फिल्म बनाने की अपनी परिकल्पना को मूर्त रूप देने में लगे।फिल्म 'PS-1' दो पार्ट्स में बनने वाली फिल्म है जिसका पहला भाग सामने आने जारहा है। फिल्म के पोस्टर-टीजर में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक बेहद आकर्षक, प्रभावशाली महारानी का है।जाहिर है वह कहानी की केंद्र  होंगी। बताने वाली बात यह भी है कि ऐश्वर्या राय की पर्दे पर शुरुवात मणि रत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' से (1997) से ही हुई थी और उनकी  पिछली फिल्  'ईनथिरान' भी दक्षिण की तमिल फिल्म ही थी। अब उनकी वापसी की फिल्म 'PS-1' दक्षिण से ही हो रही है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा मे रिलीज होने जा रही है।

publive-image

फिल्म में ऐश्वर्या राय का डबल रोल है - वह कहानी में रानी नंदिनी के रोल में हैं तथा नंदिनी की गूंगी बहरी मां मंदाकिनी देवी की भूमिका भी वही निभाई हैं। फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयराम रवि,सोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज की मुख्य भूमिका है। विक्रम की भूमिका  आदित्य करिकालन की है जो क्राउन प्रिंस और सेना के कमांडर हैं। कार्थी  वन्थियाथेवन की भूमिका निभा रहे हैं जो एक बहादुर वैरियर और वनार का प्रिंस है। जयराम रवि ग्रेट किंग राजा चोलन की भूमिका में हैं और प्रकाश राज आदित्य करिकलान के रोल में हैं।

'पोन्नीयन सेलवन' के निर्माता हैं मद्रास टाकीज और लायका प्रोडक्शन , निर्देशक हैं मणि रत्नम, संगीत दिया है-  ए आर रहमान ने। लेखक हैं- रत्नम, इलांगो कुमरावेल और जेया मोहन। फिल्म 500 करोड़ में बनाई गई देश  की सबसे महंगी फिल्मों में एक है जिसकी शूटिंग  भारत और थाईलैंड की विभिन्न लोकेशनों पर पूरी की गई है।

Advertisment
Latest Stories