/mayapuri/media/post_banners/b311d4aa572f8245beafe0bf932c20ef789405e8eea641afa07b8896065f33d9.jpg)
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai)और साउथ स्टार विक्रम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) का ट्रेलर 6 सितंबर 2022 को आखिरकार लॉन्च किया जा चुका हैं. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च और म्यूजिक लॉन्च करने के लिए चेन्नई (Chennai) में शानदार इवेंट भी किया गया. यहीं नहीं मणिरत्नम (ManiRatnam)की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के पार्ट (PS-1) के ट्रेलर लॉन्च पर खास मेहमान के तौर पर पहुंचे साउथ के सुपरस्टार (South Superstar) रजनीकांत ((Rajinikanth) और कमल हासन (Kamal Haasan). इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने रजनीकांत (Rajinikanth) और कमल हासन (Kamal Haasan) से मिलने पर उनके पैर छूकर आर्शीवाद लिया.
The way she ran to her Mentor and that wholesome hug to her Guru. Respect 😇
— أسري🐿️ (@nameis_asri) September 6, 2022
AISH u stole my ❤️ #PonniyinSelvan#PS1Trailerpic.twitter.com/xsi5gy9D5G
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. वहीं मणिरत्नम को अपने 'गुरु' के रूप में संबोधित करते हुए, ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने उनसे जुनून, प्रतिबद्धता, समर्पण और ध्यान सीखा है.
It happened guys. Aishwarya Rai touched Rajinikanth's feet 😍#AishwaryaRaiBachchan#Rajinikanth#PonniyinSelvanpic.twitter.com/FMjj9SIYFJhttps://t.co/220rrV1wMj
— Empress Aishwarya Fan (@badass_aishfan) September 6, 2022
आपको बता दें कि PS1 में सरथकुमार, प्रभु, लाल, किशोर, अश्विन काकुमानु और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म इसी साल 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. यह हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया हैं.
नीचे देखिए फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan Part 1) का ट्रेलर