Advertisment

Road Safety विज्ञापन को लेकर एक बार फिर विवादों में आए Akshay Kumar

author-image
By Asna Zaidi
akshay kumar
New Update

Akshay Kumar once again in controversy over Road Safety advertisement

अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) ने हाल ही में पान मसाला के बाद एक और विज्ञापन किया है, जो सड़क सुरक्षा (Road Safety Advertisement) पर आधारित है. इस विज्ञापन में अक्षय कार में 2 एयर बैग (Airbags)  की जगह 6 एयर बैक वाले वाहनों को प्रमोट करने की बात कर रहे हैं. वहीं कई लोग इस सेफ्टी विज्ञापन (safety advertisement) को देखकर अक्षय कुमार की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ को इसमें दहेज का एंगल (Promoting Dowry) को जोड़ रहे है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की जा रही है.

आपको बता दें कि भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) द्वारा जारी इस विज्ञापन में विदाई (wedding) का सीन दिखाया गया है. शादी के बाद बेटी को छोड़कर पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं. इसी बीच सिख पुलिस अधिकारी बने अक्षय कुमार आते हैं और लड़की के पिता से कहते हैं कि आप अपनी बेटी को दो एयरबैग वाली कार में विदा कर रहे हैं. मान लीजिए सड़क हादसे में पीछे की सीट पर  बेठे बेटी और दामाद की मौत हो सकती है. इसलिए अपनी बेटी को 2 नहीं 6 एयरबैग वाली कार में विदा करें.  

इतना ही नहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने भी अक्षय कुमार के इस विज्ञापन को छह एयरबैग वाले वाहनों को प्रोत्साहित करते हुए अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय कुमार के इस विज्ञापन का सोशल मीडिया पर विरोध भी कर रहे हैं.

#google news #google news in hindi #about Akshay Kumar #Nitin Gadkari #Union Minister #Union Minister Nitin Gadkari #Road Safety Advertisement #Road Safety #Advertisement ##National_Road_Safety_2022 #Promoting Dowry #Dowry #groom #two airbags after the wedding. #two airbags #airbags Advertisement
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe