Advertisment

'-33डिग्री में एन्जॉय कर रहे हैं Amitabh Bachchan, लद्दाख से शेयर की तस्वीर

author-image
By Pragati Raj
New Update
'-33डिग्री में एन्जॉय कर रहे हैं  Amitabh Bachchan, लद्दाख से शेयर की तस्वीर

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में एक कमर्शियल शूट के लिए लद्दाख गए है. उन्होंने बुधवार को अपने अनुभव के बारे में ट्वीट किया. 78 वर्षीय अभिनेता ने लद्दाख में है जहां  तापमान -33 डिग्री सेल्सियस तक था.

Advertisment

इसको लेकर बिग बी ने सोशल मीडिया प अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह वह मंकी कैप, विंटर जैकेट, दस्ताने और बर्फ के चश्मे पहने हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि 'लद्दाख गए और वापस ... शून्य से 33 डिग्री. यहां तक कि यह मुझे ठंड से नहीं बचा सकता था!!'

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वर्तमान में लोकप्रिय क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति के बारहवें सीज़न को होस्ट कर रहे हैं.

इसको अलावा बिग बी ने एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए  दिलचस्प ट्वीट्स और खुद की मजेदार तस्वीरें शेयर करते रहते है.

Advertisment
Latest Stories