Amitabh Bachchan ने क्यों ठुकराया Queen Elizabeth II का न्योता! By Richa Mishra 09 Sep 2022 | एडिट 09 Sep 2022 07:42 IST in ट्रेंडिंग New Update Follow Us शेयर Amitabh Bachchan Rejected Queen Elizabeth II Invitation: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. 1952 में महारानी गद्दी पर आईं और उनके निधन पर पूरी दुनिया में शोक मनाया जा रहा है. उनका आकर्षण, अनुग्रह और आचरण ऐसा था कि उन्हें ब्रिटेन के बाहर के लोग भी प्यार और प्रशंसा करते थे। रानी के निधन के बाद, उनके बेटे किंग चार्ल्स III ने मृत्यु को "बहुत दुख का क्षण" कहा और कहा कि नुकसान "दुनिया भर के अनगिनत लोगों द्वारा गहराई से महसूस किया जाएगा।" गुरुवार की देर रात जैसे ही यह खबर फैली, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि की बाढ़ आ गई। रानी के चार बच्चे, आठ पोते, और 12 परपोते हैं और ताज अब उनके बेटे और वारिस चार्ल्स (73) को मिलेगा। एलिजाबेथ II के निधन की खबर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन भी जरा अफसोस करने वाले हैं. दरअसल, क्वीन एलिजाबेथ ने अमिताभ बच्चन तो न्योता भेजा था जिसे अमिताभ ने ठुकरा दिया था. क्वीन एलिजाबेथ ने शाही परिवार की तरफ से बंकिघम पैलेस में साल 2017 फरवरी के अंत में एक शानदार इवेंट 'यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर' (UK-India year of Culture) रखा था जिसमें दुनिया भर से गिने-चुने मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. इसी के तहत उन्होंने बॉलीवुड के महानायक और देश के लेजंड एक्टर अमिताभ बच्चन को आमंत्रित किया था. हालांकि, अमिताभ ने महारानी के इस ग्रैंड आयोजन के निमंत्रण को ठुकरा दिया था. अमिताभ बच्चन ने क्यों ठुकराया न्योता महारानी के इस आमंत्रण को ठुकराने के पीछे अमिताभ बच्चन के पब्लिसिस्ट ने स्टेटमेंट जारी कर वजह बताई थी. इसमें लिखा गया था- "जी हां, मिस्टर बच्चन को महारानी एलिजाबेथ की तरफ से बंकिघम पैलेस में आयोजित UK-India year of Culture रिसेप्शन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेहद ही खास न्योता मिला है, लेकिन दुर्भाग्यवश अपने पहले से किए कमिटमेंट्स की वजह से वो इसमें शरीक नहीं हो पाएंगे." उस समय के दौरान, अमिताभ बच्चन को उनकी कुछ फिल्मों जैसे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'सरकार 3', 'ड्रैगन' और 'आंखें 2' के फिल्मांकन में निवेश किया गया था, जिससे उनके लिए पर्व में शामिल होना असंभव हो गया और उन्हें निमंत्रण को अस्वीकार करने का विकल्प चुनना पड़ा। समारोह में सुपरस्टार कमल हासन , डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर, प्रख्यात वायलिन वादक डॉ एल सुब्रमण्यम, संगीतकार अनुष्का, डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी, फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा , कपिल देव सहित अन्य हस्तियां भी इस समारोह में शामिल हुईं. बता दें कि गुरुवार को ही क्वीन की तबीयत नाजुक होने की खबर आई और उन्हें फौरन डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया और धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. महारानी अपने आखिरी समय में Balmoral Castle थी जहां पर उनका निधन हो गया. #bollywood latest news in hindi #Amitabh Bachchan #bollywood latest news in hindi mayapuri #bollywood latest news updates #bollywood latest news #bollywood latest news update #Bollywood latest latest news #bollywood latest and spotted news #Bollywood Latest New #Queen Elizabeth II #Queen Elizabeth II death हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article