/mayapuri/media/media_files/SxP6uSh9Z9Ue4qRFVtjp.png)
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने हर तरह के जीवन का आनंद लिया है. उन्होंने भगवान की भक्ति में लीन होकर बेहतरीन भजन भी गाए हैं. साथ ही उन्होंने सबसे बड़े टीवी शो ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बनकर कई विवादों का हिस्सा भी रहे हैं.
आज 29 जुलाई को भजन सम्राट अनूप जलोटा अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. भजन के साथ-साथ अनूप जलोटा अब अभिनेता, संगीतकार भी हैं. भारत में उन्हें भजन सम्राट का नाम दिया गया है. अनूप को साल 2012 में पद्मश्री से नवाजा गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/d56848fe5d1135a8bad7e51ff1ed57eb18953d06eb9150def60571d4fbafa34a.jpg)
अनूप ने टीवी शो ‘बिग बॉस 15’ में जसलीन को बताया परफेक्ट मैरिज मटेरियल
अनूप और जसलीन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें जसलीन और अनूप दोनों शादी के कपड़े पहने नजर आए. जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जसलीन उन्हें परफेक्ट मैरिज मटीरियल लगती हैं, क्योंकि उनका स्वभाव बेहद शांत है. इसके साथ ही वह सभी का ख्याल रखना बखूबी जानती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e74c299ac0910020491175731e6de104b14a513de19125548d0a3c1f25be74f8.jpg)
कहा जा रहा था कि अनूप जसलीन से शादी कर सकते हैं, क्योंकि उनकी दूसरी पत्नी मेधा गुजराल का 2014 में निधन हो गया था. लेकिन फिर अनूप ने यह कहकर इस पूरे विवाद को खत्म कर दिया कि वह मेरी विद्यार्थी है, हम सिर्फ ‘बिग बॉस 15’ के लिए यह ड्रामा कर रहे थे.
आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन के बेहतरीन भजनों को सुनाने जा रहे हैं.
1. मैं नहीं माखन खायो !
इस भजन को सूरदास ने लिखा था. अनूप जलोटा ने इसे अपनी आवाज दी. इस गाने में भगवन कृष्ण और यशोदा में के बीच माखन चोरी का वर्णन किया गया है.
2. जग में सुन्दर है दो नाम
भजन में जलोका ने भगवान राम और श्याम को जग में सबसे सुंदर बताया है. भगवान के रूप वा काम के बारे में बताया है.
3. मैली चादर ओढ़ के
मैली चादर ओढ़ के भजन में अनूप जलोटा ने पाप करके भगवान के सामने कैसे जाए इस बात का वर्णन किया है.
4. रंग दे चुनरिया
भजन में अनूप जलोटा इस भजन में बताया कि श्याम मेरी रंग दे चुनरिया ऐसे रंग दे कि वह रंग न उतरे. इस में भगवान कृष्ण और राधा के प्रेम को बयान किया.
5. ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन
भजन में मीरा कृष्ण के प्रेम का वर्णन किया गया है.
Read More
सारा अली खान को प्लेन में एयरहोस्टेस पर आया गुस्सा, देखे वीडियो
पति पत्नी और वो 2 हुई कन्फर्म,कॉमेडी फिल्म से कार्तिक करेंगे वापसी
विक्की कौशल की एक्स कहे जाने पर हरलीन सेठी ने दिया रिएक्शन
हेमा मालिनी की बेटी ईशा वैजयंतीमाला के रूप में करेंगी पर्दे पर वापसी?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)