New Update
/mayapuri/media/post_banners/0d9a7e37d1b1f0eb857f77b0c2520918fd562215daa338e4c93efa05c55aed97.jpg)
वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. वरुण धवन ने फिल्म 'बवाल' की शूटिंग खत्म होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि "हमने मचा दिया है हर जगह बवाल. अज्जू भैया स्टाइल में फिल्म की रैपिंग. अगला बवाल थिएटर में 7 अप्रैल 2023 को होगा".
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग भारत के अलावा पेरिस समेत यूरोप के चार देशों में होगी. इस फिल्म में वरुण धवन जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. बड़े पर्दे पर वरुण और जान्हवी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. बता दें फिल्म 'बवाल' 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
असना ज़ैदी
Latest Stories