सुपरस्टार संजय दत्त आज अपना 63वां बर्थडे मना रहे हैं. अपनी एक्टिंग और फिल्मों के साथ-साथ विवादों को लेकर चर्चा में रहे संजय दत्त ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए. संजय दत्त के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको उनकी शानदार फिल्मों से रुबरु कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाया.
1. रॉकी (1981)
संजय दत्त ने 1981 में सुपरहिट फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रीना रॉय, टीना मुनीम, अमजद खान, राखी और शक्ति कपूर ने मुख्य किरदार निभाए हैं. वहीं उनके पिता सुनील दत्त ने भी फिल्म में कैमियो किया था.
2. विधाता (1982)
साल 1982 में सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म 'विधाता' की पूरी कहानी दिलीप कुमार, संजीव कुमार और शम्मी कपूर जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन संजय दत्त ने फिल्म में अपनी छोटी भूमिका में दर्शकों का दिल जीत लिया.
3. जहरीले (1990)
साल 1990 में आई इस फिल्म में जितेंद्र ने हीरो का रोल प्ले किया था साथ ही फिल्म में चंकी पांडे ने भी अहम रोल प्ले किया था. हालांकि फिल्म की कहानी संजय के किरदार 'राका' की एंट्री के बाद और भी मजेदार हो जाती है.
4. साजन (1991)
साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'साजन' जिसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म में संजय दत्त एक लव ट्राएंगल का हिस्सा थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
5. खलनायक (1993)
फिल्म 'खलनायक' में संजय दत्त द्वारा निभाए गए किरदार को आज भी याद किया जाता है. फिल्म में संजय दत्त ने अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन समझने लगे. इस फिल्म में संजय दत्त पहली बार नेगेटिव किरदार में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
6. मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' संजय दत्त के करियर में मेल का पत्थर मानी जाती है. इसमें अरशद वारसी, ग्रेसी सिंह, जिमी शेरगिल, सुनील दत्त और बोमन ईरानी ने शानदार एक्टिंग की थी. फिल्म के गानों के अलावा संजय के लुक और उनके डायलॉग को दर्शकों ने खूब सराहा.
7. मुसाफिर (2004)
फिल्म 'मुसाफिर' में संजय दत्त को नेगेटिव किरदार में देखा गया था. इस फिल्म में संजय ने किलर बिल्ला का किरदार निभाया था. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाबी नहीं दिखा पाई लेकिन संजय दत्त का ये किरदार काफी हिट साबित हुआ.
8. धमाल (2007)
साल 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'धमाल' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम की तरह ही प्रदर्शन किया. इस फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी ने अहम भूमिका निभाई थी.
9. ऑल द बेस्ट- फन बिगिन्स (2009)
'ऑल द बेस्ट-फन बिगिन्स' रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 2009 की एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, फरदीन खान, बिपाशा बसु और मुग्धा गोडसे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. संजय दत्त की एंट्री के बाद फिल्म और दिलचस्प हो जाती है. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.
10. अग्निपथ (2012)
संजय दत्त ने अभिनेता ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ में अपने किरदार से पूरी लाइमलाइट लूट ली थी. संजय दत्त ने फिल्म में कांचा चीना का किरदार निभाया था. इस किरदार में एक्टर पहली बार पर्दे पर खौफनाक अंदाज में नजर आए थे. उनकी एक्टिंग ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. संजय दत्त के इस अवतार को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.
हाल में ही संजय दत्त की लेटेस्ट फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में शुद्ध सिंह का किरदार निभाते नजर आए. यह भी एक विलेन का किरदार था, लकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.
असना ज़ैदी