/mayapuri/media/post_banners/45462df71d7e05db5a120484ad4e296a6882cb0bb997af9bad14c771d25ddad3.jpg)
गोविंदा (Govinda) एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood films) के जरिए काफी नाम कमाया. इस दौरान गोविंदा, कादर खान (Kader Khan) और डेविड धवन (David Dhawan) की तिकड़ी ने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. गोविंदा और कादर खान की जोड़ी ने उस दौरान कई हिट फिल्में दीं. 'हम', 'आग', 'हत्या' से लेकर 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी' जैसी कई फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों का दिल जीता.
/mayapuri/media/post_attachments/aac274c972cb56f90f566feff6d07fa01f0afffca6cf5484782c28d83cf55fb4.jpg)
आपको बता दें कि लोकप्रिय फिल्मों में से एक है 'दुल्हे राजा' (Dulhe Raja). फिल्म में गोविंदा, कादर खान, रवीना टंडन, मोहनीश बहल, जॉनी लीवर जैसे कलाकार थे. हाल ही में खबर आई है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' (Red Chillies Entertainment) ने इस फिल्म के रीमेक और नेगेटिव राइट्स खरीद लिए हैं. इसके अलावा, यह स्पष्ट है कि लेखक निर्देशक फरहाद सामजी (Farhad Samji) इस फिल्म के लेखन की जिम्मेदारी लेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/5974d8eb40acd25dfcdc5b033eafd7ffc6ca5a63c99dc984a7f78d346247e98c.jpg)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और पिंकविला से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म के सैटेलाइट राइट्स की भी चर्चा हो रही है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि रेड चिलीज उन राइट्स को खुद खरीद लेगी. वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाहरुख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बॉलीवुड की सभी ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)