/mayapuri/media/post_banners/453b7ba932fe943d4324cb1a214495c3aa1046939b84544101f7ede762652a8f.jpg)
भाजपा नेता सोनाली फोगट का 22 अगस्त 2022 की रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सोनाली फोगट ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के आने से उनमें फैंस में शोक की लहर है.
Haryana BJP leader and content creator Sonali Phogat passes away in Goa, confirms Goa DGP Jaspal Singh
— ANI (@ANI) August 23, 2022
(file pic) pic.twitter.com/1igXin3rv9
आपको बता दें कि सोनाली फोगट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में भाजपा के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव के दौरान वह टिकटॉक पर अपने वीडियो के लिए भी काफी चर्चित रही थीं. सोनाली फोगट नेता होने के साथ-साथ टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं वह 'बिग बॉस' सीजन 14 में भी नजर आ चुकी हैं.
निधन से पहले पोस्ट की गई इंस्टाग्राम फोटो
https://www.instagram.com/p/ChkUbMDBhFe/?utm_source=ig_web_copy_link
सोनाली फोगट ने निधन से चंद घंटे पहले 22 अगस्त की रात को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो अपलोड की थी. जिस पर सोनाली ने लिखा कि "दबंग लेडी, रियल बॉस लेडी, ऑल रेडी स्माइल".