Advertisment

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने अर्जुन कपूर को फ्लॉप एक्टर कहकर साधा निशाना!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने अर्जुन कपूर को फ्लॉप एक्टर कहकर साधा निशाना!

बॉलीवुड फिल्मों को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है. आए दिन किसी न किसी फिल्म के बायकॉट  की मांग उठती रहती है. इसी बीच बॉलीवुड बायकॉट को लेकर अर्जुन कपूर का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "हमने इस बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की है, जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं. जिसका हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है". दर्शकों ने अर्जुन कपूर के इस बयान को धमकी के रूप में लिया. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अब अर्जुन कपूर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.  

नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्जुन कपूर के बयान पर सवाल पूछे जाने के बाद कहा, ''अब कोई फ्लॉप और फ्रस्टेट एक्टर जनता को धमकाए यह अच्छा नहीं मानता मैं. अगर जनता को धमकाने की जगह वो अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें,अपने अभिनय पर ध्यान दे तो मैं समझता हूं ज्यादा अच्छा है और मेरा उनसे एक सवाल है, कि क्या कोई हिम्मत है या जो हिमायती हैं टुकड़े-टुकड़े वालों के या फिर उनमें किसी में हिम्मत है कि किसी और धर्म पर फिल्म बना सकें और धर्म के लिए अपमानित शब्द बोल सकें और धर्म के देवी- देवताओं को नीचा दिखा सकें, सिर्फ हम सनातनी लोगों के साथ ऐसा करके फिर जनता को धमकी देते हो बायकॉट के ऊपर पर. इंतजार करो आप भी अर्जुन जी. अब जनता जागरूक हो गई है''.

आपको बता दें कि आए दिन किसी न किसी फिल्म के बायकॉट करने की खबरें सामने आ रही हैं. पहले हैशटैग 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' फिर अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' का बायकॉट करने की मांग की गई. इतना ही नहीं, यूजर्स ने उन फिल्मों को भी नहीं छोड़ा  जिसकी रिलीज काफी समय बाकी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स शाहरुख खान की 'पठान', रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisment
Latest Stories