फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ‘डांस का भूत’ आउट!

| 25-08-2022 12:47 PM 15


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का तीसरा सॉन्ग 'डांस का भूत' (Dance Ka Bhoot) यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने गाया है और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने कंपोज किया है. इस सॉन्ग के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.

देखिए सॉन्ग 'डांस का भूत'

सॉन्ग 'डांस का भूत' बहुत ही धमाकेदार है. इसमें रणबीर कपूर बेहद शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. सॉन्ग की शुरुआत में रणबीर की एंट्री को ग्रैंड अंदाज में दिखाया गया है. बैकग्राउंड में रावण का पुतला दिखाया गया है. सॉन्ग में दशहरे के त्योहार को दिखाया गया है. जहां रणबीर कपूर.पंडाल में डांस करते नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर.

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: भाग- शिव' में भी शाहरुख खान का अहम रोल है. फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.