Bollywood Vs Tollywood: बॉलीवुड को लेकर अनुपम खेर ने दिया बड़ा बयान!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Bollywood Vs Tollywood: बॉलीवुड को लेकर अनुपम खेर ने दिया बड़ा बयान!

अनुपम खेर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' साल 2021 में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. वहीं बॉलीवुड की जगह साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. जिससे दोनों उद्योगों को लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ी हुई है. इस मुद्दे पर कई सेलेब्स ने अपनी राय रखी है. अब इस लिस्ट में अब अनुपम खेर भी शामिल हो गए हैं. अनुपम खेर ने कहा है कि "साउथ की फिल्में कंटेंट पर फोकस करती हैं जबकि बॉलीवुड फिल्में स्टार्स पर फोकस करती हैं".  

ईटाइम्स से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि "साउथ की फिल्में कंटेंट पर फोकस करती हैं. यही वजह है कि साउथ की फिल्में दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं". अनुपम खेर ने आगे कहा कि "जहां साउथ इंडस्ट्री फिल्मों में कंटेंट पर ध्यान देती है, वहीं हम बॉलीवुड में स्टार्स बेच रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि उनका सिनेमा प्रासंगिक है क्योंकि वह हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं. वे कहानियां सुना रहे हैं, यहां हम सितारे बेच रहे हैं".

आपको बता दें कि अनुपम खेर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कार्तिकेय 2' में नजर आए थे. जहां बड़े बजट की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' जैसी हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आईं.

Latest Stories