KK के song 'यारों' का फिर से चला जादू, सिंगर के बच्चों ने रीक्रिएट किया आइकॉनिक song! By Richa Mishra 06 Aug 2022 | एडिट 06 Aug 2022 11:23 IST in ट्रेंडिंग New Update Follow Us शेयर सिंगर KK के निधन से फैंस, फिल्म इंडस्ट्री जहां एक तरफ गम में हैं. kk का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था. उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वह भलें ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, पर अपने गानों की वजह से वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अपने पिता को याद कर उनके बच्चों ने उनके आइकॉनिक गाना 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है' को रीक्रिएट किया है. kk के इस गाने को उनकी बेटी तमारा और बेटे नकुल कृष्णा ने ध्वनि भानुशाली, शान, बेनी दयाल पापोन और लेसले लुइस के साथ मिलकर रीक्रिएट किया है. जिसे सुनकर फैंस भावुक हो गए हैं. पहले आप kk के बच्चों द्वारा रीक्रिएट गाना सुन लीजिए https://www.instagram.com/p/Cg4MEo-lsuE/ गाना 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है' को उनके बेटे नकुल कृष्णा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में कहा की उनके लिए इस गाने को गाना बहुत ही यादगार पल था, इस गाने को उनके पिता kk ने उसी बूथ में गाया था. इस गाने को गाते समय उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके पिता उनके साथ है, नकुल कृष्णा ने सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे लिखा “मुझे आशा है कि आप लोग भी इसे गाने को पसंद करेंगे. यह हमेशा प्यार और दोस्ती के लिए है.” 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है' गाने में शान, बेनी दयाल, पापोन और ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गाने को फेमस म्यूजिक कंपोजर लेसले लुइस ने प्रोड्यूस किया है. #Shaan #KK singer #Dhvani Bhanushali #Yaaron song #Late singer Krishnakumar Kunnath #Friendship Day song #Taamara हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article