/mayapuri/media/post_banners/bc7a61e0293c94a71cda8296f8bf33f39e35edb20d2ef59b8ac6bca6ceb70850.jpg)
अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ चर्चा में है. खबर लिखे जाते समय ट्विटर पर #boycottrakshabandhanmovie हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/754f8cba58e549d0699919bb6dce32f8fa393bc072edbf567d6ad3f600e79c03.jpg)
ट्विटर पर लोगों का कहना है कि कनिका ढिल्लों, जो इस फिल्म की राइटर हैं, की वजह से ये बॉयकॉट हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि कनिका ने समय-समय पर हिन्दुओं की भावना का अपमान किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/4a5f2669bd3ef18d3065bc007e8a6e0dd147d248d4ca94123137582f3477c723.jpg)
एक ट्वीट में लिखा गया कि वो एंटी CAA प्रोटेस्ट का हिस्सा थीं. एक और ट्वीट में उनके पुराने ट्वीट्स का हवाला देते हुए लिखा गया है कि उन्होंने गौमूत्र का मज़ाक उड़ाया था.
/mayapuri/media/post_attachments/cfb3a30f3fc12a896bacd04438b5a657bf9f947082b05d73b113f3b5ca5ed241.jpg)
इसी हैश टैग के साथ #boycottbollywoodforever जैसे हैशटैग भी ट्रेंड हो रहे हैं. रक्षा बंधन 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. यही नहीं, 11 अगस्त को ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी लोगों के निशाने पर है. लोग #boycottlaalsinghchadha भी चला रहे हैं और ट्विटर पर घमासान छिड़ा हुआ है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर और आमिर खान दिखाई देंगे. ये हॉलीवुड की फिल्म ‘फ़ॉरेस्ट गम्प’ की ऑफिशियल रीमेक है.
/mayapuri/media/post_attachments/370ff7856a3b9213a3dd05971cf509c54e513c6220257cdbb3233856db249d9e.jpg)
आप इस पूरे मुद्दे पर क्या सोचते हैं, हमें कमेंट सेक्शन में बताइए.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)