सुशांत सिंह राजपूत का चेहरा लगाकर टीशर्ट बेचना भारी पड़ गया!

author-image
By Prerna Singh
New Update
सुशांत सिंह राजपूत का चेहरा लगाकर टीशर्ट बेचना भारी पड़ गया!

सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट को बॉयकॉट करने की मांग चल रही है. मुद्दा सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा है. मामला ये है कि फ्लिपकार्ट पर एक टी-शर्ट बिक रही है. जिस पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर है. उसके साथ ही लिखा हुआ है,
‘डिप्रेशन इज लाइक ड्राऊनिंग’. यानी अवसाद डूबने की तरह होता है.

लोग फ्लिपकार्ट को बुरा-भला कर रहे हैं. हैश टैग बॉयकॉट फ्लिपकार्ट ट्रेंड कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि फ्लिपकार्ट को ये प्रोडक्ट फ़ौरन हटा लेना चाहिए.  

एक यूजर ने लिखा,

“देश अभी सुशांत की मौत से सदमे से बाहर नहीं आया है. हम न्याय के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे. फ्लिपकार्ट ने ये जो हरकत की है, उसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए और माफ़ी मांग कर ये आश्वासन देना चाहिए कि ऐसी घटना दुबारा नहीं होगी”.   

यूजर्स का कहना है कि कोई ये कैसे कह सकता है कि सुशांत डिप्रेस्ड थे. किसने ये बताया. लोग ये भी कह रहे हैं कि एक गुजरे हुए व्यक्ति को लेकर इस तरह के प्रोडक्ट्स बेचना, उनके नाम का ऐसा इस्तेमाल करना कहां तक सही है.

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने फ़्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी इस मौत को लेकर लोगों ने काफ़ी सवाल खड़े किए. लोगों का कहना था कि सुशांत की मौत सुसाइड से नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत हुई है. अगस्त 2020 में CBI ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. और अभी तक इस मामले में कोई अपडेट नहीं आई है.