/mayapuri/media/post_banners/2744c1dc0132e3773f81be05018cff0d2036d31f83ebb41c1cc6fac4bdfd4d98.jpg)
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड कर रहा है. 'बॉयकॉट बॉलीवुड' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा असर पड़ा है. अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन की फिल्मों के बायकॉट के बाद विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. ट्विटर पर #BoycottLiger ट्रेंड कर रहा है. इन ट्वीट में यूजर्स तरह-तरह की बातें लिखकर 'लाइगर' का विरोध कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/de9a7e1bbd7c0eec175bd7b7cda21696e0557a28e4fb5b4a7e7c91eacf2738f4.jpg)
1. एक यूजर ने लिखा, "आप लोग इसे करने से पहले एक बार सोच लें".#BoycottLigerMovie #VijayDeverakonda #Liger
/mayapuri/media/post_attachments/80666d75f1c49c18d430f8897bd0be62b88b535d07deac54aad538230f0dd1af.jpg)
2. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "#BoycottLigerMovie बहुत अहंकार और सस्ते में आम लोगों के बारे में बात करेंगे. इस तरह के अहंकारी लोगों को कभी प्रोत्साहित न करें".
/mayapuri/media/post_attachments/bca62d2fad8103b02e2041e30dc66b1cd52fbfce579b6a75d3209d3b79c9d9f4.jpg)
3. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं इस ट्रेड का समर्थन करता हूं #BoycottLigerMovie और मैं #BoycottLiger . का समर्थन करता हूं. ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला हैशटैग है #BoycottBollywood".
/mayapuri/media/post_attachments/e397f8994a16fed2da9b87d0d3278d8dd63ac4f2ff3e045cee0e4e78f52aa9d1.jpg)
4. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुझे बॉलीवुड से नफरत है और मैं हर उस फिल्म का बहिष्कार करूंगा जिसमें ये बीवुड ड्रग्स शामिल हैं #BoycottLigerMovie #BoycottbollywoodForever सीबीआई मौन भयानक InSSR मामले".
/mayapuri/media/post_attachments/365ab5881c05c188393a46eb4c4eca995540ea2ffce3aa851b7d5d80262a268b.jpg)
5. एक और यूजर ने लाइगर को बायकॉट करते हुए लिखा, #BoycottLigerMovie #BoycottKaranJohar #BoycottLiger #BoycottBollywood
/mayapuri/media/post_attachments/4a91c2991a9f050e5973849113c4e9743fb593f8461fe5a64241cfec57bc69e5.jpg)
बता दें, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म 'लाइगर' का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)