फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर S. S. Rajamouli का बयान आया सामने

author-image
By Asna Zaidi
New Update
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर S. S. Rajamouli का बयान आया सामने

अयान मुखर्जी  (Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' Brahmāstra: Part One – Shiva इसी साल 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर एसएस राजामौली का बयान सामने आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है.

एसएस राजामौली ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "ब्रह्मास्त्र न केवल सबसे दमदारफिल्मों में से एक है, बल्कि साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. बचपन में हमने इन अस्त्रों के बारे में सुना था, लेकिन कभी इनका वैभव नहीं देखा. यही तो अयान का सपना था. करण जौहर (Karan Johar), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), नागार्जुन (Nagarjuna) और अमित सर ने उनका खूब साथ दिया है. मुझे इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद".

एसएस राजामौली ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि "अयान ने जो दुनिया बनाई है, उसे बनाना आसान नहीं है. अयान ने एक ऐसी शक्ति बनाई है जिसकी अभी भी कुछ सीमाएं हैं. उन्होंने एक बड़ा खलनायक बनाने और बुराई पर जीत के लिए अच्छाई के संघर्ष की गुंजाइश प्रदान की. यह अस्त्रों की कहानी कहने का एक शानदार तरीका है. मुझे 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में बस इतना ही पसंद आया. अयान ने यह सुनिश्चित किया कि 'वानर अस्त्र', 'अग्नि अस्त्र', 'जलास्त्र' और 'ब्रह्मास्त्र' सहित सभी अस्त्रों में प्रेम सबसे मजबूत है. डायलॉग्स में इस बात को न सिर्फ बताते हुए उन्होंने यह भी पक्का किया कि उनकी बात निकली कि प्यार सब कुछ जीत लेगा".   

एसएस राजामौली ने इंटरव्यू के दौरान यह भी खुलासा किया कि तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को एक बार किसी फिल्म में निर्देशित करना जरूर पसंद करेंगे। निर्देशक राजामौली के इस बयान ने रजनीकांत के फैंस को खुश कर दिया है.

Latest Stories