Advertisment

न्यूड फोटोशूट के चलते रणवीर सिंह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

author-image
By Asna Zaidi
रणवीर सिंह 
New Update

रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से लोग रणवीर को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. वहीं सेलेब्स अलग-अलग तर्क देकर उनका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें रणवीर सिंह इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.रणवीर के खिलाफ  पुलिस ने  IPC की धारा 509,292, 294, IT Act  की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है.

https://www.instagram.com/p/CgUQICThYn4/?utm_source=ig_web_copy_link

इंडिया टुडे के मुताबिक, रणवीर सिंह के खिलाफ 'महिलाओं की भावनाएं आहत' करने का मामला दर्ज किया गया है. रणवीर के खिलाफ ये शिकायत एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) चलाने वाले ललित श्याम ने  दर्ज कराई है. ललित ने आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह की ऐसी बोल्ड तस्वीरें देखने के बाद महिलाओं के मन में शर्म पैदा होगी. इस वजह से उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम से रणवीर की बोल्ड तस्वीरें हटाने की भी मांग की है.

 


रणवीर सिंह को हो सकती है 5 साल की सजा

NGO के वकील ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने जांच के लिए 48 घंटे का समय मांगा था. इसके बाद रणवीर के खिलाफ केस दर्ज किया. वकील ने कहा कि IPC की धारा 292 के तहत 5 साल और धारा 293 के तहत 3 साल कैद का प्रावधान है. वहीं, IT Act 67A के तहत रणवीर को 5 साल की सजा हो सकती है.

असना ज़ैदी

#ranveer singh #bollywood #nude photoshoot #Ranveer singh nude photoshoot #FIR #ranveer singh Fir
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe