Diljit Dosanjh की फिल्म 'जोगी' का ट्रेलर आउट, Netflix पर होगी रिलीज

Diljit Dosanjh की फिल्म 'जोगी' का ट्रेलर आउट, Netflix पर होगी रिलीज
New Update

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)  की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' के बाद अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म 'जोगी' के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स  (Netflix) ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'जोगी' पर आधिकारिक ट्रेलर जारी किया. 'जोगी' के ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ, कुमुद मिश्रा और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी की शुरुआत एक सुखद दृश्य से होती है जो जल्दी ही बड़े दंगों में बदल जाता है. दरअसल, फिल्म 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है, जो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में हुई थी.   

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जोगी' के एक्टर दिलजीत दोसांझ का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज हो गया है और जल्द ही नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर होगा.

दिलजीत दोसांझ ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “मित्तर प्यारे नु हाल मुरीदन दा कहना...16 सितंबर, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!” आपको बता दें कि, 'जोगी' अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और हिमांशु किशन मेहरा द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 16 सितंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.   

https://www.instagram.com/reel/Ch3tDslocBL/?utm_source=ig_web_copy_link

#bollywood latest news in hindi #bollywood latest and spotted news #Netflix #Bollywood latest latest news #Bollywood Latest New #bollywood latest news update #Bollywood Latest Song #bollywood latest news ##1 on Netflix! #Diljit Dosanjh jogi #Bollywood Latest New update #Diljit Dosanjh #bollywood latest news in hindi mayapuri #Jogi trailer out #about Diljit Dosanjh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe