Advertisment

'डॉक्टर गुलाटी' और 'गुत्थी' के अलावा सुनील ग्रोवर के ये किरदार याद हैं आपको?

author-image
By Asna Zaidi
सुनील ग्रोवर
New Update

कभी 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' तो कभी 'गुत्थी' बनकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले सुनील ग्रोवर आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा शो और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से आज दुनियाभर में लाखों फैंस बना लिए हैं. हर किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है लेकिन क्या आप जानते है कि सुनील ग्रोवर ने  टीवी के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी किस्मत आजमाई है.आज सुनील ग्रोवर के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनके उन रोल्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में  आपको शायद ही पता होगा.

1. प्यार तो होना ही था (1998)

साल 1998 में रिलीज हुई सुनील ग्रोवर ने अजय देवगन की फिल्म 'प्यार तो होना ही था' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर एक नाई बने थे. फिल्म में सुनील ग्रोवर का चंद मिनटों का रोल था, जिसमें उन्हें अजय देवगन की मूंछें  काटनी  थीं. 

2. द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)

फिल्म  द लेजेंड ऑफ भगत सिंह में  सुनील ग्रोवर अजय देवगन के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर ने जयदेव का किरदार निभाया था. फिल्म में अजय देवगन के साथ- साथ सुनील ग्रोवर के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी.

3. गजनी (2008)

साल 2008 में, सुनील ग्रोवर आमिर खान की हिट फिल्म 'गजनी' में दिखाई दिए. उन्होंने इस फिल्म में सम्पत की भूमिका निभाई थी. फिल्म में असिन  आमिर खान की जगह सुनील ग्रोवर को ट्रेनिंग देने की कोशिश करती हैं.

गब्बर इज बैक(2015)

सुनील ग्रोवर अक्षय कुमार की 2015 की फिल्म 'गब्बर इज बैक' में भी नजर आ चुके है. इसमें उन्होंने कांस्टेबल साधु राम की भूमिका निभाई थी. सुनील का करेक्टर एक सक्षम पुलिस अधिकारी का था जो वरिष्ठ को गब्बर की खोज का नेतृत्व करने के लिए सुराग खोजने में मदद करता है. 

भारत (2019)

सुनील ग्रोवर ने सलमान खान स्टारर 'भारत' में विलायती खान का किरदार निभाया था. फिल्म 'भारत' में सुनील ने सलमान के बेस्ट फ्रेंड का रोल निभाया है.   

असना ज़ैदी

#bollywood latest news in hindi #news in hindi #entertainment news in hindi #Sunil Grover #Birthday Special #45th Birthday Special #birthday special news #Sunil Grover Birthday #Famous comedian Sunil Grover
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe