क्या हिंदी बोलने वालों को 'डाउन मार्केट' समझते हैं Karan Johar?

author-image
By Sristi Anand
New Update
Does Karan Johar consider Hindi speakers to be downmarket

करण जौहर (Karan Johar) का नाम आज सिनेमा जगत में बहुत बड़ा हो गया है. उन्होंने आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि बचपन में करण को आदित्य बिलकुल पसंद नहीं थे. करण जौहर आदित्य चोपड़ा को नापसंद इसलिए करते थे क्यों कि वो हिंदी में बात करते थे!

करण और आदित्य का पारिवारिक रिश्ता है. आदित्य फिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर यश चोपड़ा के बेटे हैं. करण की मां हीरु जौहर यश चोपड़ा की बहन हैं जिन्होंने प्रोडूसर यश जौहर से शादी की थी. आपको बता दें कि करण जौहर ने अपनी किताब 'ऐन अनसूटेबल बॉय' में आदित्य चोपड़ा का जिक्र किया है. किताब में करण ने लिखा है कि एक बच्चे के तौर पर करण स्टार किड्स के बीच बड़े हुए. आदित्य और उनका गैंग हिंदी में बहुत कुछ बोलते थे, ये कुछ ऐसा था जो वो बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते थे.

किताब में करण ने बताया है कि वो अपनी मां के पास जा कर उनसे कहते थे, 'मम्मी वो सिर्फ हिंदी में बात करते हैं, मुझे उनके घर मत भेजो.' करण ने ये भी बताया कि उनकी बातें बहुत फिल्मी होती थी. उन्हें हिंदी में लगातार बात करना डाउनमार्केट और अनकूल लगता था. करण ने अपनी मां से कहा था कि वो इन बच्चों से कभी बात नहीं करेंगे.

Latest Stories