/mayapuri/media/post_banners/30f353d08f0dd98b3496e37d2cbd3b9ab780a01fd7a33d5b19e2c3aeceaf46ff.jpg)
OTT Platform SonyLIV पर वेब सीरीज ‘डॉ. अरोड़ा: गुप्त रोग विशेषज्ञ’ (Dr Arora: Gupt Rog Visheshagya) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. 'डॉ. अरोड़ा-गुप्त रोग विशेषज्ञ' एक कॉमेडी ड्रामा शो है. ट्रेलर में समाज के लोगों को बेहतर मैसेज देने की कोशिश की गई है. SonyLIV की नई वेब सीरीज में कुमुद मिश्रा गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. अरोड़ा की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
सीरीज SonyLIV पर की जाएगी स्ट्रीम
‘डॉ. अरोड़ा: गुप्त रोग विशेषज्ञ’ 22 जुलाई को SonyLIV पर स्ट्रीम की जाएगी. इस ट्रेलर में एक तांत्रिक डॉ. अरोड़ा की कहानी को दिखाया गया है. यह सेक्सोलॉजिस्ट और उसके पास आने वाले विभिन्न मरीजों की जिंदगी से पर्दा उठाता है. इस सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर मुद्दों को भी दर्शाया गया है. सीरीज के ट्रेलर में ये बताने की कोशिश की गई है कि ‘गुप्त’ रहेगा, तब तक ‘रोग’ रहेगा. ‘डॉ. अरोड़ा: गुप्त रोग विशेषज्ञ’ वेब सीरीज को साजिद अली और अर्चित कुमार ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. सीरीज में कुमुद मिश्रा के अलावा विद्या मालवाडे, संदीपा धर, विवेक मुश्रान और अजितेश गुप्ता जैसे एक्टर भी नजर आएंगे.
निर्देशक इम्तियाज अली ने डॉ. अरोड़ा को लेकर कही ये बात
निर्देशक इम्तियाज अली ने डॉ. अरोड़ा को लेकर कही ये बात डॉ. अरोड़ा के बारे में बात करते हुए इम्तियाज अली ने प्रेस से बातचीत में कहा कि "यह शो कभी नहीं बनता अगर इंडियन रेलवे मुझे जमशेदपुर से दिल्ली नहीं ले जाता. मुझे यह एहसास हुआ कि उन इलाकों में सबसे ज्यादा जिस प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन दिया गया था, वो लोकल सेक्स डॉक्टर्स थे. इसने मुझे बेचैन करके रख दिया और मुझे यह सोचने को मजबूर कर दिया कि उन छोटे उत्तरी शहरों के क्लीनिक में उन बीमारियों से जूझ रहे लोगों का क्या होता होगा. मैं SonyLIV का खास धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने इस कहानी को सही से स्वीकार किया और इसे भरपूर प्यार दिया".
इम्तियाज अली की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'जब वी मेट' (2007), 'लव आज कल'(2009), 'रॉकस्टार'(2011), 'तमाशा' (2015), 'हाईवे' (2014),'जब हैरी मेट सेजल' (2017) जैसी फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'शी' बनाई है. जिसका दूसरा सीजन 17 जून 2022 में रिलीज किया गया. अब देखना ये है कि ये वेब सीरीज पर कितना धमाल मचाती है.
असना ज़ैदी