/mayapuri/media/post_banners/85a9f83fccd3bc77707d9234478ad5c9211b1e0f65b893348b6ce92b12bf50e7.jpg)
फिल्म क्रिटिक कौशिक LM का 15 अगस्त को निधन हो गया है. वह सिर्फ 35 वर्ष के थे आपको बता दें कि कौशिक एलएम का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. कौशिक LM फिल्म क्रिटिक के साथ ही इन्फ्लुएंसर, यूट्यूब वीडियो जॉकी और एंटरटेनमेंट ट्रैकर भी थे. उनके अचानक हुए निधन के बाद कई सितारे सदमे में हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर शोक जताया है.
सोशल मीडिया के जरिए कौशिक LM को साउथ के सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म क्रिटिक कौशिक LM के निधन के बाद साउथ सिनेमा के सितारे सदमे में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक जताया . फिल्म ‘लाइगर’ के एक्टर विजय दोवरकोंडा ने भी कौशिक को ट्वीट के जरिये श्रद्धांजलि दी . उन्होंने लिखा- “आपके बारे में सोच रहा हूं और भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं. आपकी बेहद याद आएगी, LM कौशिक.”
Thinking of you and saying a prayer.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) August 15, 2022
You will be missed @LMKMovieManiac.
साउथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने ट्विटर पर कौशिक के निधन पर श्रद्धांजलि दिया, उन्होंने लिखा, "इस खबर को सुनकर मेरे पास शब्द नहीं हैं. यह सिर्फ अविश्वसनीय है !! मेरा दिल उनके परिवार और दोस्तों के लिए है. गहरी संवेदनाएं! विश्वास नहीं हो रहा है कि आप कौशिक नहीं हैं!
I am out of words hearing this news. This is just unbelievable!! My heart goes out to his family and friends. Deepest condolences! Can't believe you are no more Kaushik!#RIPKaushikLMhttps://t.co/OxQd27ROwj
— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) August 15, 2022
एक्ट्रेस रितिका सिंह ने भी ट्विटर पोस्ट के जरिये याद किया. उन्होंने लिखा, “मैं इसे बेहद भारी मन से लिख रही हूं. मैं इंटरव्यू के लिए @LMKMovieManiac से कई बार मिली. वह हमेशा बहुत अच्छे से बात किया करते थे. एक नए कलाकार के तौर पर भी उन्होंने मेरा स्वागत किया. मेरा दिल अपने परिवार के लिए जाता है! यह बेहद अविश्वसनीय है.”
I am writing this with a very heavy heart. I met @LMKMovieManiac a few times for interviews and he was always so nice and easy to talk to. Made me feel so welcomed even as a new comer. My heart goes out to his family!
— Ritika Singh (@ritika_offl) August 15, 2022
This is unbelievable!#RIPKaushikLM