Advertisment

Saawan Kumar Tak को बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Saawan Kumar Tak को बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि!

फिल्ममेकर, निर्देशक, निर्माता और लेखक सावन कुमार टाक का 25 अगस्त 2022 को 86 साल की आयु में निधन हो गया. सावन कुमार की हालत पिछले कई दिनों से गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 25 अगस्त की सुबह जब सावन कुमार की हालत बिगड़ी तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां शाम करीब 4:15 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. सावन कुमार का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा.

बॉलीवुड सितारों ने सावन कुमार को दी श्रद्धांजलि

सलमान खान ने सावन कुमार के निधन पर शोक जताया है. सलमान ने सावन के निर्देशन में बनी फिल्म 'सनम बेवफा' में काम किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "आपकी आत्मा को शांति मिले प्रिय सावन जी. हमेशा आपसे प्यार और सम्मान किया".

अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरों के रूप में कुछ यादें भी साझा कीं और उन्होंने लिखा: "सावन कुमार के निधन के बारे में सुनकर वास्तव में दुख हुआ. संगीत की हमेशा खुश रहने वाली सावनजी की गहरी समझ ने हमें कुछ खूबसूरत गाने दिए. मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा. पहले निर्देशकों में से एक के रूप में जिन्होंने वास्तव में मुझ पर विश्वास किया. RIP सावन जी."  

पद्मिनी कोल्हापुरी जिन्होंने फिल्म 'सौतन' और 'साजन बिना सुहागन' में फिल्म निर्माता के साथ काम किया था, ने एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने लिखा: "जिंदगी गम का सागर भी है ... हंस के उसर जाना मिलेगा. सावन कुमार तक आज जिंदगी नुमा सागर को पार करके उसपर चले गए. ओम शांति". 

https://www.instagram.com/p/ChrtqG6Jwg3/?utm_source=ig_web_copy_link

सावन कुमार टाक, जिन्होंने राकेश रोशन की फिल्म कहो ना. प्यार है के लिए कई गाने लिखे थे, को निर्देशक ने एक ट्वीट में याद किया कि, "जवान जी आपको याद करने जा रहे हैं, आपकी आत्मा को शांति मिले".  

आपको बता दें कि साल 1936 में जयपुर में पैदा हुए सावन कुमार  साल1960 में बॉम्बे आए थे. सावन कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1967 की फिल्म 'नौनिहाल' से की थी, जिसमें संजीव कपूर मुख्य भूमिका में थे. पहली फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. इसके साथ ही सावन कुमार ने 'सौतन', 'सौतन की बेटी', 'सनम बेवफा','बेवफा' से वफा जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया. उनके निर्देशन में बनी फिल्मों से संजीव कुमार और जूनियर महमूद को देशभर में पहचान मिली.  

Advertisment
Latest Stories