/mayapuri/media/post_banners/92125399da5a8c553316277d2391d2b138bca1a2d309b1b914c07fdea9d48f42.jpg)
Gujarati Actress Happy Dhavsar Death: फेफड़े के कैंसर से जूझ रही 45 साल की हैप्पी भावसार (Happy Dhavsar) का आज 25 अगस्त 2022 को निधन हो गया. वहीं हैप्पी भावसार को तबियत खराब होने के चलते 25 अगस्त 2022 हॉस्पिटल में एजमिड कराया गया था. हैप्पी भावसार, गुजराती सीरियल, ड्रामा के चाहने वालों के लिए यह नाम अनजान नहीं है.
'श्यामली' सीरियल में लज्जा का किरदार निभाकर मशहूर हुए हैप्पी भावसार ने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में भी नाम कमाया है. हैप्पी भावसार के पति मौलिक नायक भी गुजराती फिल्म एक्टर है.
आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि हैप्पी भावसार ने 'प्रीत पेयने पनेथर' में मंगला का किरदार निभाया था, जो कभी उनकी मां का भी रोल प्ले करती थीं. इस सीरियल और नाटकों के बाद हैप्पी भावसार ने विजयगिरी बावा की फिल्म 'प्रेमजी राइज ऑफ अ वॉरियर' से गुजराती फिल्मों में डेब्यू किया. उन्होंने इस फिल्म के लिए सहायक भूमिका में ट्रांसमीडिया सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. हैप्पी पहले ही विजयगिरि बावा के साथ 'महोटुन' नाम की एक शॉर्ट फिल्म कर चुकी हैं.