Advertisment

Himachal Trip: हिमाचल के पहाड़ो से धर्मेन्द्र ने अपने सोशल मीडिया पर सनी देओल के लिए लिखा एक प्यारा नोट

New Update
Himachal Trip: हिमाचल के पहाड़ो से धर्मेन्द्र ने अपने सोशल मीडिया पर सनी देओल के लिए लिखा एक प्यारा नोट
  • छवि शर्मा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से लगातार जुड़े रहते हैं। लाखों की तादाद में उनके चाहने वाले उनकी हर पोस्ट पर बेहद प्यार लुटाते नज़र आते हैं ये भी सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र का परिवार उन्हें काफी प्यार करता है। खास तौर पर उनकी अपने बच्चों के साथ एक खास बॉन्डिंग भी है। कभी वो उनके बचपन की तसवीर तो कभी उनके साथ बिताए पल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने बड़े बेटे सनी देओल के लिए सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिखा है जो उनके फैंस के दिल को छू गया।

Advertisment

himachal trip

publive-image

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1462263871209496579%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Factor-dharmendra-shares-manali-trip-video-thanked-son-sunny-deol-for-the-vacation-see-funny-viral-video-924469.html

दरअसल धर्मेन्द ने ट्विटर पर सनी के साथ पहाड़ों से मनमोहक दृश्य का आनंद लेते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरा प्यारा बेटा मुझे हमारे खूबसूरत हिमाचल की एक प्यार भरी यात्रा पर ले आया हैं। एक प्यारी छुट्टी बिताने के लिए।” इस वीडियो में धर्मेंद्र हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती वादियां को देखते हुए बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा कि धर्मेन्द्र वीडियोग्राफर से पहाड़ो के नीचे की खूबसूरत जगह को कैप्चर करने के लिए भी कह रहे हैं। धर्मेन्द्र अपने बेटे सनी देओल के साथ हाल ही में हिमाचल प्रदेश घूमने गये थे। जहां दोनों ने इस ट्रिप पर जमकर मस्ती की। धर्मेंद्र द्वारा साझा किए गए इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो को सात हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 500 से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया है।

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1460216303281573899%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Factor-dharmendra-shares-manali-trip-video-thanked-son-sunny-deol-for-the-vacation-see-funny-viral-video-924469.html

हाल ही धर्मेंद्र ने एक और वीडियो शेयर किया था जो उनके प्रशंसकों को काफ़ी पसंद आया था। इस वीडियो में उन्होंने अपनी फिल्म ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’ के गाने ‘छलका ये जाम’ पर लिप-सिंक किया था। साथ ही इस पोस्ट में धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि सनी ने उनसे इसे गाने के लिए रिक्वेस्ट किया था और वह ना नहीं कह सके थे।

वेटरन एक्टर धर्मेन्द अब कारण जौहर की’ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे और उनको एक बार फिर एक्टिंग करते देखने के लिए उनके सभी फैन्स उनका बेसब्री से इंतजार का रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories