हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) आज यानी 23 जुलाई को अपना 49वां बर्थडे मना रहे है. अपनी अलग आवाज और संगीत से सभी के दिलों पर राज करने वाले हिमेश अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते है. हिमेश रेशमिया ने कई फिल्मों में सिंगर, लिरिसिस्ट, म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपना जलवा बिखेरा है. आज हिमेश रेशमिया के बर्थडे पर आइए आपको सुनाते हैं उनके द्वारा डायरेक्ट किए गए सॉन्ग्स.
तेरे नाम (2003)
हिमेश रेशमिया अपने यूनिक स्टाइल के लिए मशहूर है. उनके इसी यूनिक स्टाइल 2003 की फिल्म 'तेरे नाम' में दिखाई दी. फिल्म तेरे नाम में हिमेश ने बतौर कंपोजर काम किया. उनके फेमस नगमे जैसे 'तेरे नाम', 'क्यों किसी को', 'तुमसे मिलना' आज भी लोगों के दिलों पर राज करते है. हिमेश रेशमिया को इन सॉन्ग के लिए स्टार स्क्रीन और ज़ी सिनेमा बेस्ट म्यूजिक अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
आशिक बनाया आपने (2005)
साल 2005 में आई 'आशिक बनाया आपने' वह पहली फिल्म थी जिसमें हिमेश रेशमिया ने बतौर सिंगर डेब्यू किया था. उनके आइकॉनिक सॉन्ग 'आशिक बनाया आपने' आज भी सभी की जुबां पर है. फैंस ने इस सॉन्ग को जबरदस्त प्यार भी दिया.
किक (2009)
साल 2009 में आई सलमान खान स्टारर एक्शन, ड्रामा फिल्म 'किक' में एक बार फिर हिमेश ने लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ दी. उनके फेमस सॉन्ग जैसे 'जुम्मे की रात', 'तेरी मेरी', 'बॉडीगार्ड' को भी आज भी काफी सराहा जाता है. इस फिल्म के सभी सॉन्ग सुपरहिट हुए थे.
सनम तेरी कसम (2016)
साल 2016 में आई 'सनम तेरी कसम' एक ऐसी फिल्म है जिसके हिट होने का श्रेय काफी हद तक हिमेश रेशमिया को जाता है. समीर अनजान के लफ्जों को संगीत में डालने वाले हिमेश ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया. हम आज भी उनके सॉन्ग्स जैसे 'सनम तेरी कसम', 'तेरा चेहरा' गुनगुनाते है. इस फिल्म के कई सॉन्ग्स आज भी लवर्स की जुबां पर है.
रक्षा बंधन (2022)
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के रिलीज हुए म्यूजिक को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया द्वारा कम्पोज किया गया है. फिल्म 'रक्षा बंधन' के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग्स तेरे साथ हूं मैं', 'कंगन रूबी' और 'done kar do' को दर्शक काफी प्यार दे रहे है.
असना ज़ैदी