/mayapuri/media/post_banners/fc7f2df64eeccf73dc07122348751639bde0404aa4107ffefd1c144060d9c8c8.jpg)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम हिना खान ने अपने आगामी संगीत वीडियो का सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. मानसून रोमांस पर आधारित इस प्रेम कहानी में अभिनेताओं की बेहतरीन केमिस्ट्री देखी जा सकती है. पोस्टर में हिना खान ने वाइट फ्लोरल साड़ी और शाहीर ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है. वे दोनों मानसून की बारिश में भींगे हुए हैं. ऑन-स्क्रीन जोड़ी को एक-दूसरे को गले लगाते और केमिस्ट्री बिखेरते हुए देखा जा सकता है.
हिना खान ने पोस्ट में लिखा, "इस सीज़न में फिर से प्यार हो गया... और हम वापस आ गए! #शाहिना डीआरजे रिकॉर्ड्स और राज जायसवाल ने विशाल मिश्रा की रहुनझुन प्रस्तुत की. 25 अगस्त, 2022 को @drjrecords का YT चैनल @Shaheer S और @VishalMMishra के साथ पूरा गाना रिलीज़ करेगा.”
This season, let’s fall in love all over again… and also, WE ARE BACK! #ShaHina
— Hina Khan (@eyehinakhan) August 23, 2022
DRJ Records & Raj Jaiswal Presents Vishal Mishra’s RHUNJHUN.
Full song out on 25th Aug 2022 on @drjrecords YT Channel @Shaheer_S @VishalMMishra pic.twitter.com/7CqZ58sDp3
इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो का टीजर भी आ गया है.
#Rhunjhun teaser out now - https://t.co/Pn8jo7eRn0 @Shaheer_S @VishalMMishra @drjrecords
— Hina Khan (@eyehinakhan) August 23, 2022
Full video out on 25th Aug 2022 pic.twitter.com/B6nmtiIXE4
गाना 25 सितंबर को रिलीज होने की उम्मीद है. गीत रश्मि विराग द्वारा लिखा गया था और इसके गायक विशाल मिश्रा हैं. इसे राज जायसवाल और डीआरजे रिकॉर्ड्स ने बनाया है.