Advertisment

हिना खान और शहीर शेख का मानसून सॉन्ग 'रुंझुन' का टीजर हुआ आउट !

author-image
By Richa Mishra
New Update
हिना खान और शहीर शेख का मानसून सॉन्ग 'रुंझुन' का टीजर  हुआ आउट !

‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम हिना खान ने अपने आगामी संगीत वीडियो का सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. मानसून रोमांस पर आधारित इस प्रेम कहानी में अभिनेताओं की बेहतरीन केमिस्ट्री देखी जा सकती है. पोस्टर में हिना खान ने वाइट फ्लोरल साड़ी और शाहीर ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई है. वे दोनों मानसून की बारिश में भींगे हुए हैं. ऑन-स्क्रीन जोड़ी को एक-दूसरे को गले लगाते और केमिस्ट्री बिखेरते हुए देखा जा सकता है.
हिना खान ने पोस्ट में लिखा, "इस सीज़न में फिर से प्यार हो गया... और हम वापस आ गए! #शाहिना डीआरजे रिकॉर्ड्स और राज जायसवाल ने विशाल मिश्रा की रहुनझुन प्रस्तुत की.  25 अगस्त, 2022 को @drjrecords का YT चैनल @Shaheer S और @VishalMMishra के साथ पूरा गाना रिलीज़ करेगा.”  

Advertisment

इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो का टीजर भी आ गया है.

गाना 25 सितंबर को रिलीज होने की उम्मीद है. गीत रश्मि विराग द्वारा लिखा गया था और इसके गायक विशाल मिश्रा हैं. इसे राज जायसवाल और डीआरजे रिकॉर्ड्स ने बनाया है. 

Advertisment
Latest Stories