Advertisment

Hum Tum Aur Woh फिल्म के निर्देशक Shiv Kumar का 83 वर्ष के उम्र में निधन हो गया

author-image
By Richa Mishra
New Update
 filmmaker Shiv Kumar Khurana mayapuri

filmmaker Shiv Kumar Khurana passes away : निर्माता-निर्देशक शिव कुमार (Shiv Kumar) का हाल ही में उम्र संबन्धित बीमारी के कारण 25 अक्टूबर को बॉम्बे के ब्रह्माकुमारी ग्लोबल अस्पताल में निधन हो गया.  वह 83 वर्ष के थे.  उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे  हैं. 

शिव कुमार खुराना (Shiv Kumar Khurana) पहले फिल्म निर्माता थे जिन्होंने विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को हीरो के रूप में साइन किया था.  'हम तुम और वो' से पहले विनोद फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाते थे लेकिन शिव कुमार ने उनमें एक नायक की क्षमता देखी.  बेशक, मेरे अपने , जिसमें विनोद खन्ना ने भी सकारात्मक भूमिका निभाई थी, हम तुम और वो से पहले रिलीज़ हुई थी .  शिव कुमार ने करण में विंदू दारा सिंह को लॉन्च किया .  शिव कुमार एक बेहद अच्छे इंसान और एक सज्जन व्यक्ति थे.  वह मृदु भाषी थे. 

शिव कुमार ने 'मिट्टी और सोना', 'फर्स्ट लव लेटर', 'बदनाम', 'बदकर', 'बद  नसीब', 'बे अबरू', 'बेगुनाह', 'जालसाज़', 'सोने की जंजीर' और 'इंतकाम की आग' सहित कई फिल्मों का निर्देशन किया था.  उन्होंने अपने तीन निर्देशकीय उपक्रमों का निर्माण किया था.  'दगाबाज़', 'हम तुम और वो' और 'अंग से अंग लगाले'. 

उनकी प्रार्थना सभा कल (28 अक्टूबर) शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,चार बंगले ,अंधेरी (पश्चिम) बॉम्बे में होगी. 

Advertisment
Latest Stories