Jacqueline Fernandez Money Laundering Case : Sukesh Chandrashekhar मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली में EOW कार्यालय पहुंचीं By Richa Mishra 14 Sep 2022 | एडिट 14 Sep 2022 08:14 IST in ट्रेंडिंग New Update Follow Us शेयर Jacqueline Fernandez Money Laundering Case : सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के जेल से 200 करोड़ रुपये वसूली मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Money Laundering) से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पूछताछ कर रही है. जैकलीन 14 तारीख को करीब 11 बजे EOW के दफ्तर पहुंचीं. वहां सुकेश से मुलाकात करवाने वालीं पिंकी ईरानी भी मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस के 5-6 अफसरों की टीम इस मामलें की पूछताछ कर रही हैं. इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पुलिस ने घंटों पूछताछ कर चुकी है. पुलिस ने रोहिणी जेल से ठगी का जाल फैलाने वाले सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया समेत 11 के खिलाफ मकोका के तहत चार्जशीट 2021 में दाखिल कर चुकी है. बताया जा रहा कि पुलिस जैकलीन से सुकेश के जरिए मिले गिफ्ट के बारे में पूछ सकती है. पुलिस इस गिफ्ट के सोर्स के बारे में भी सवाल कर सकती है. साथ ही सुकेश के साथ जैकलीन के रिश्ते पर भी सवाल उठ सकते है. टेलीविजन की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. #bollywood news in hindi #latest bollywood news #bollywood news #bollywood news in hindi latest update #jacqueline fernandez #money laundering case #Jacqueline Fernandez money laundering case #latest trending #Money Laundering Case 2022 #Sukesh Chandrashekhar #bollywood news in hindi mayapuri #EOW office #Bollywood news in hindi in today's हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article