Jacqueline Fernandez Money Laundering Case : Sukesh Chandrashekhar मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली में EOW कार्यालय पहुंचीं

author-image
By Richa Mishra
New Update
jacqueline

Jacqueline Fernandez Money Laundering Case :  सुकेश चंद्रशेखर  (Sukesh Chandrashekhar) के जेल से 200 करोड़ रुपये वसूली मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Money Laundering) से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पूछताछ कर रही है. जैकलीन 14 तारीख को करीब 11 बजे EOW के दफ्तर पहुंचीं. वहां सुकेश से मुलाकात करवाने वालीं पिंकी ईरानी भी मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस के 5-6 अफसरों की टीम इस मामलें की पूछताछ कर रही हैं. इस मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पुलिस ने घंटों पूछताछ कर चुकी है.   

पुलिस ने रोहिणी जेल से ठगी का जाल फैलाने वाले सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया समेत 11 के खिलाफ मकोका के तहत चार्जशीट 2021 में दाखिल कर चुकी है. बताया जा रहा कि पुलिस जैकलीन से सुकेश के जरिए मिले गिफ्ट के बारे में पूछ सकती है. पुलिस इस गिफ्ट के सोर्स के बारे में भी सवाल कर सकती है. साथ ही सुकेश के साथ जैकलीन के रिश्ते पर भी सवाल उठ सकते है. 

टेलीविजन की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. 

Latest Stories