New update on the molestation case against Kamal R Khan:
मायापुरी हिंदी: कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) को 7 सितंबर को अपमानजनक ट्वीट मामले में मुंबई (Mumbai) के बोरीवली (Borivali) की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानत दे दी है. वहीं केआरके (KRK) को इस मामले में मलाड पुलिस ने 30 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2019 में एक एक्ट्रेस ने कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) पर कथित तौर पर छेड़छाड़ (Molestation Case) करने के आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था. कमाल रशिद खान पर आरोप है कि उन्होंने एक्ट्रेस को हिंदी फिल्म (Hindi Film) में मुख्य भूमिका देने का वादा किया था.
आपको बता दें कि केआरके पर न सिर्फ छेड़छाड़ का आरोप है बल्कि उन्होंने मार्च 2020 में फिल्म 'लक्ष्मी' की रिलीज के दौरान उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था.
पिछले हफ्ते केआरके को दुबई से लौटने पर सीएसएमआई एयरपोर्ट (CSMI Airport) पर हिरासत में लिया गया था.केआरके के ऊपर यह भी आरोप है कि कमाल रशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को लेकर कथित आपत्तिजनक ट्वीट (Alleged Derogatory Comments) और बातें कही थी जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई.