New update on the molestation case against Kamal R Khan:
छेड़छाड़ के मामले में कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) को जमानत मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एक्ट्रेस ने कमाल आर खान पर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में फिल्म में लीड रोल पाने के लिए फेवर मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने कमाल आर खान को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अदालत में सुनवाई के बाद कमाल आर खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब इस मामले में केआरके (KRK) को जमानत मिल गई है. हालांकि जमानत के बाद भी उन्हें जेल में ही रहना होगा.
Read Viral News: KRK Arrest Update: Kamaal Rashid Khan Is Granted Bail! But He’s Still Stuck In Jail! Know Why
आपको बता दें कि केआरके पर न सिर्फ छेड़छाड़ का आरोप लगा था, बल्कि साल 2020 में फिल्म 'लक्ष्मी' की रिलीज के दौरान उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निर्माता राम गोपाल वर्मा ( Ram Gopal Verma) को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था. कमाल आर खान की जमानत अर्जी अभी इस मामले में बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित है. ऐसे में केआरके को अब भी जेल में ही रहना होगा.
यही नहीं केआरके को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. केआरके के ऊपर आरोप है कि कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट और बातें कही थी जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.